शमशान घाटों पर पर्याप्त मात्रा में लकडियों की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश
रूद्रपुर। जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार की व्यवस्था हेतु नामित नोडल अधिकारी/नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर श्रीमती रिंकू बिष्ट ने बताया कि जनपद में शमशान घाट व कब्रिस्तान में दाह संस्कारों की व्यवस्था हेतु समस्त सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने बताया कि सभी सहायक नोडल अधिकारियों द्वारा शवों के दाह संस्कार हेतु सम्बन्धित शमशान घाट व कब्रिस्तानों के समितियों के सदस्यों से वार्ता की कर ली गई है। उन्होने बताया कि प्रभागीय लाॅगिंग प्रबन्धक उत्तराखण्ड वन विकास निगम पश्चिमी हल्द्वानी/काशीपुर को कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के दाह संस्कार हेतु जनपद के शमशान घाटो में पर्याप्त मात्रा में लकडियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया जनपद के सभी शमशान घाटो में लकडी आदि की सभी व्यवस्था दुरूस्थ है कही भी किसी प्रकार की कोई कमी नही है। उन्होने बताया कि सभी सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि सम्बन्धित शमशान घाट व कब्रिस्तानों के समितियों के सदस्यों से निरन्तर सम्पर्क में रहे ताकि शवो को दाह संस्कार में किसी प्रकार की कोई समस्या न आये।
कोसी रोड इलाके को बनाया माईक्रो कन्टेनटमेंट जोन
रामनगर। पिछले दिनो कोसी रोड क्षेत्र में एक महिला की कोरोना की चपेट में आने से एम्स )षिकेश में हुई मौत के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने महिला के परिजनों के सैम्पल जाॅच के लिये लिये थे जिसमें परिवार के दो अन्य सदस्य भी कोरोना पाॅजिटीव आये थे इसके बाद स्वास्थ विभाग ने इस ईलाके के कुछ और लोगो के सैम्पल जांच के लिये लिये थे जिसमें करीब चार लोग और पाॅजिटीव आने के बाद स्वास्थ विभाग में हडकंप मच गया है। नोडल अधिकारी डा0 प्रशान्त कौशिक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोसी रोड क्षेत्र में एक महिला की कोरोना बीमारी की चपेट में आने से हुई मौत के बाद महिला के परिवार के दो सदस्यो सहित इस ईलाके में करीब 6 लोग कोरोना सवंमित पाये जाने के बाद इस ईलाके को 14 दिन के लिये माईक्रो कन्टैनटमैन जोन बना दिया गया है। उन्होंने सभी लोगो से स्वास्थ विभाग व प्रशासन को सहयोग करने के साथ ही सरकार की गाईडलाईन का पालन करने का भी अनुरोध किया है।