उत्तराखंड के 50 लाख निवासियों को मुफ्त लगाई जाएगी वैक्सीन: सीएम
देहरादून । उत्तराखंड सरकार एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यत्तिफयों को कोरोना संक्रमण से बचाव को मुफ्रत वैक्सीन लगाएगी। यह व्यवस्था सरकारी व निजी, दोनों ही चिकित्सालयों में होगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत तकरीबन 50 लाख व्यत्तिफयों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिससे सरकार पर लगभग 400 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा। केंद्र सरकार सरकार ने देश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यत्तिफयों को भी वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को पत्रकारों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मई के प्रथम सप्ताह से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यत्तिफयों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें लगभग 50 लाख व्यत्तिफयों का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 400 करोड़ रुपये का व्ययभार आना संभावित है। यह पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे निजी अस्पतालों में लगाई जाए या सरकारी अस्पतालों में, वैक्सीन मुफ्रत लगाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही निजी अस्पतालों से बातचीत की जाएगी। उन्हें भी पैसा सरकार देगी। अभी 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यत्तिफयों को मुफ्रत वैक्सीन दी जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1813470 व्यत्तिफयों को ये वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 1491266 व्यत्तिफयों को पहले चरण की और 322204 को दूसरे चरण की डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी शिद्दत से लगी हुई है। बीते रोज ही स्वास्थ्य विभाग में 345 डाक्टरों की तैनाती की गई है। इन्हें प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी तैनात किया जाएगा। सरकार की मंशा यह है कि हर जगह चिकित्सक तैनात हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दवा की कालाबाजारी बिल्कुल न हो। ऐेसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।