101 ग्राम स्मैके साथ सप्लायर दबोचा

0

हल्द्वानी । लालकुआं कोतवाली पुलिस ने आपरेशन वज्रपात के तहत 101 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एसएसपी प्रीति प्रिय दर्शिनी के निर्देश पर चलाये जा रहे आपरेशन वज्रपात के तहत एसपी क्राइम देवेन्द्र पींचा एएसपी डाॅ0 जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में लालकुआं क्षेत्र के स्मैक का कारोबार करने वाले व स्मैक का उपयोग करने वाले सन्दिग्धों पर एस0ओ0जी नैनीताल के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी। जिसके फलस्वरूप एस0ओ0जी नैनीताल की सूचना पर लालकुंआ कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुभाष नगर पुराने बैरियर पर चैकिंग के दौरान राजपुरा नई बस्ती वार्ड न0-13 निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 101 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। बरामद स्मैक की कीमत लाखों में हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि उक्त स्मैक को उसके एक साथी निवासी राजपुरा द्वारा किच्छा निवासी सलीम से खरीद कर ऊॅचे दामों में हल्द्वानी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में बेचने के बारे में जाना बताया गया। आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाल लालकुंआ संजय कुमार , उपनिरीक्षक संजय बृजवाल, हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल पदम सिह, कांस्टेबल भानू प्रताप, कांस्टेबल कुन्दन कठैत, कांस्टेबल वीरेन्द्र चैहान आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.