दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा-यह दूसरी लहर नहीं सुनामी,कोरोना पाॅजिटिव महिला डाॅक्टर ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान

0

नई दिल्ली। दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने आक्सीजन की कमी को दूर करने और तत्काल सप्लाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। हाई कोर्ट ने कहा कि यह दूसरी लहर नहीं है बल्कि यह एक सुनामी है और अभी भी नए मामलों में तेजी आ रही हैं। मई के मध्य में यह पीक पर पहुंच जाएगा। हम इसकी तैयारी कैसे कर रहे हैं? केंद्र ने हाई कोर्ट से कहा कि आने वाले हफ्तों में नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो सकती है। यह पैनिक करने की जरुरत नहीं है, लेकिन हमें सबसे बुरे के लिए तैयार रहना होगा। इससे पहले महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने दिल्ली हाईकोर्ट से आॅक्सीजन की तत्काल आपूर्ति की मांग की है। अस्पताल का कहना है कि हम 306 रोगियों के साथ दो अस्पताल चला रहे हैं। कल रात ही हमारे यहां आॅक्सीजन लगभग खत्म हो चुकी थी। इस वजह से हम मरीजों को डिस्चार्ज कर रहे हैं। सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस संबंध में विस्तृत ब्योरा मांगा है। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार को अपने खुद का आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने की जरुरत है। वहीं, कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर कोई आॅक्सीजन की सप्लाई में रुकावट पैदा करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। हाई कोर्ट ने केंद्र से सख्त लहजे में कहा कि हम एक निश्चित तारीख चाहते हैं कि दिल्ली को 480 मीट्रिक टन आॅक्सीजन कब तक मिलना शुरू होगा। कोर्ट ने कहा कि कोई भी आपके इरादों पर संदेह नहीं कर रहा है, लेकिन फैक्ट यही है कि 480 मीट्रिक टन आॅक्सीजन दिल्ली तक नहीं पहुंच रही है। हम लोगों को इस तरह मरने नहीं दे सकते। इस बीच कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील और साॅलिसिटर जनरल के बीच नोक-झोंक हो गई और एक दूसरे पर निशाना साधा। साॅलिसिटर जनरल ने दिल्ली सरकार के वकील से कहा कि मैं अब आपको चेतावनी दे रहा हूं, आप मेरे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। आप जो कर रहे हैं वो बर्दाश्त करने लायक नहीं है। हम यहां चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। केंद्र ने कहा कि पूर्वी राज्यों में 15,000 टन से अधिक आॅक्सीजन है। स्टाॅक में तेजी आ रही है। केंद्र ने हाई कोर्ट को बताया कि हमारे अधिकारी लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं कि आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। केंद्र के अधिकारी पीयूष गोयल ने कहा कि कल हरियाणा और यूपी में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था। केंद्र ने कहा कि भारतीय वायु सेना दुर्गापुर से आॅक्सीजन को एयरलिफ्ट करने की योजना पर कर रही है। इससे पहले महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने हाई कोर्ट से कहा कि हमें अपने मरीजों के लिए आॅक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है। क्रिटिकल केयर यूनिट में 106 मरीज भर्ती हैं। अगर आॅक्सीजन नहीं मिली तो मरीजों को डिस्चार्ज करना पड़ेगा। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि कल शुक्रवार को दिल्ली को केवल 295 मीट्रिक टन आॅक्सीजन मिला जबकि उसे 480 मीट्रिक टन आॅक्सीजन आवंटित किया गया है। दिल्ली सरकार के वकील ने आॅक्सीजन निर्माता कंपनी भी अपने ओर से आॅक्सीजन की सप्लाई नहीं कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने कोर्ट से कहा कि अगर हमें आवंटित 480 मीट्रिक टन तुरंत नहीं मिला तो कुछ गंभीर घटनाएं हो जाएंगी। अगर चीजें क्रम में नहीं डाली जाती हैं तो 24 घंटे के भीतर पूरा कामकाज ध्वस्त हो जाएगा। दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि अभी हम 2 से 3 घंटे के लिए अस्पतालों में आॅक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास 24 घंटे का समय निर्धारित करने के लिए पर्याप्त नहीं है। हमारे 140 अस्पताल और नर्सिंग होम हैं जो अभी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक बैक अप टीम बना रहे हैं। हम इसे आसानी से नहीं ले रहे। इसमें इंसानी जिंदगी दांव पर लगी हुई है। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के वकीलों के बीच तीखी बहस भी हुई।
कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर महिला डाॅक्टर ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान
नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग जहां शारीरिक तौर पर परेशान हो ही रहे हैं। वहीं मानसिक तौर पर भी लोग संतुलन खो दे रहे हैं। यूपी के ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमित महिला डाॅक्टर ने 14वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्रा का है। यहां महिला और उसके पति की दो दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। सेक्टर 137 के पैरामाउंट सोसायटी में यह घटना घटी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। वहीं देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2,624 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 2,19,838 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मामले 1,66,10,481 हो गए हैं। वहीं अबतक 1,38,67,997 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,89,544 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 25,52,940 है। अबतक 13,83,79,832 वैक्सीन डोज दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.