ब्रेकिंग… उत्तराखंड के भाजपा विधायक गोपाल रावत का मुंबई में निधन

0

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश संगठन में एक बार फिर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। बृहस्पतिवार को गढ़वाल मंडल उत्तरकाशी के गंगोत्री विधानसभा के विधायक गोपाल सिंह रावत का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनको कैंसर था,वह पिछले कई महिनो से बीमार चल रहे थे। इसके इलाज के लिए वो मुंबई गए थे और वहां उनको इलाज चला था। आज गोविन्द अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।  विधायक गोपाल रावत के निधन की जानकारी उनके निजी सचिव ने दी।  विधायक गोपाल रावत सक्रिय और बेहद सरल स्वभाव के थे। वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से जूझते हुए अब तक लाखो देशवासियों को मौत का शिकार होना पड़ा है। कोरोना से पिछले वर्ष सल्ट के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मौत के बाद पूर्व सांसद बची सिंह रावत समेत अब एक और भाजपा विधायक के निधन से प्रदेश में महौल गमगीन हो गया है। वहीं कद्दावर नेता एवं देवस्थाम बोर्ड के नामित सदस्य गोपाल सिंह रावत के निधन की खबर मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पार्टी के कद्दावर विधायक के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने दिवंगत विधायक के परिजनो को दुख की इस घड़ी में शांति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। इधर भाजपा विधायक के निधन की खबर से सियासी गलियारों में माौल गमगीन हो गया है। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ,पूर्व सीएम हरीश रावत,कैबिनेट मंत्रियो व विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत भाजपा विधायको ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत विधायक गोपाल सिंह रावत को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।
“” लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे गंगोत्री के विधायक श्री गोपाल रावत जी के निधन का दुखद समाचार सुनकर आहत हूं। उनसे जुड़ी कई यादें मेरे स्मृतिपटल पर ताजा हो गईं हैं। मन व्यथित है। बीते 17 अप्रैल को मैं उनकी कुशलक्षेम पूछने देहरादून के एक निजी अस्पताल में गया था। पार्टीहित और गंगोत्री वैली के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद किए जायेंगे। संगठन के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। मेरी भगवान बद्री विशाल व बाबा केदार से यही प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। मेरी उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं। ॐ शांति-शांति।
 तीरथ सिंह रावत,मुख्यमंत्री उत्तराखंड
मेरे बहुत प्यारे छोटे भाई गोपाल रावत जी, गंगोत्री के सम्मानित विधायक हमको छोड़कर चले गये, वो कैंसर से पीड़ित थे, बहुत लंबा संघर्ष उन्होंने कैंसर बीमारी से किया, अनंतोगत्वा जो नीयति को मंजूर था वही हुआ। गोपाल रावत एक बहुत गंभीर समाजसेवी व राजनेता थे, समय जल्दी से जल्दी चले गये, उनकी अभी समाज को बहुत आवश्यकता थी। मैं, गोपाल रावत जी के परिवार एवं गंगोत्री के लोगों तक अपनी संवेदनाएं प्रेषित करता हूंँ। भगवान, उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। “ॐ शांति”
हरीश रावत पूर्व सीएम,उत्तराखंड 

Leave A Reply

Your email address will not be published.