उत्तराखंड मे बाजार और सड़कों पर पसरा सन्नाटा,पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों को खदेड़ा
एक दिन के कोविड कर्फ्यू का व्यापक असर ,नियमों का अनुपालन करने की अपील
रूद्रपुर/गदरपुर/काशीपुर/हल्द्वानी/ नैनीताल । उत्तराखंड मे साप्ताहिक लाॅकडाउन का व्यापक असर दिख रहा है। वहीं अधिकांश जनपदो में लोग घर से बाहर नहीं निकले। लाॅकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की गश्ती टीमे बिना मास्क घूम रहे लोगो पर सख्त दिखी और चालान काटकर खदेड़ दिया। कुंभ नगरी हरिद्वार में तो इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यहां गंगा घाट सुनसान पड़े हैं। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आज एक दिन के कोविड कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालाकि मुख्य मार्गाें पर इक्का दुक्का वाहन चलते हुए नजर आये। आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने रविवार को लाॅकडाउन की घोषणा की थी, जिसके चलते प्रातः से ही रुद्रपुर की सड़कें सूनी नजर आई।इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आए ।सुबह से ही पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर गस्त करनी शुरू कर दी थी जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे उन्हें पुलिस ने घर में भेजना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण दूसरे चरण में तेजी से फैल रहा है और जनपद उधम सिंह नगर भी इससे अछूता नहीं रहा है, लगातार कई मामले रुद्रपुर में भी सामने आ चुके हैं और कई लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है ।ऐसे में शासन ने 2 दिन पूर्व गाइडलाइन जारी की थी कि रात्रि 10ः30 बजे से सुबह 5बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा, लेकिन गत रात्रि से इसकी अवधि रात्रि 9 बजे से सुबह 5बजे कर दी थी और प्रत्येक रविवार लाॅक डाउन की घोषणा की थी ।जिसके तहत आज पहले रविवार रुद्रपुर में संपूर्ण लाॅकडाउन रहा और पूरा शहर सन्नाटे में रहा। शहर की व्यस्त गलियां सूनी नजर आई। रविवार को जहां बाजार में भारी चहल पहल रहती थी वहां आज सन्नाटा पसरा रहा। मेडिकल स्टोर पेट्रोल पम्प खुले रहे। साथ ही मुख्य मार्गों पर जरूरी कार्यों के लिए वाहन भी चलते रहे। दूसरे राज्यों के लिए रोडवेज बसों का आवागमन भी जारी रहा। हालाकि बसों में यात्रियों की संख्या ना के बराबर रही। कोविड कफ्र्यू के दौरान जगह जगह सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस तैनात रही। पुलिस ने अनावश्यक सड़कों पर घूम रहे लोगों पर सख्ती भी दिखाई। डीडी चैक इंदिरा चैक सहित कई स्थानों पर वाहनों में अनावश्यक घूम रहे लोगों के चालान भी काटे। लाॅकडाउन के चलते होटल ढाबों में भोजन करने वाले लोगों को आज खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग खाने पीने की चीजों के लिए तरसते नजर आये। गदरपुर- कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के निर्देश पर रविवार को लागू किए गए कफ्र्यू के चलते सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और व्यवसायिक गतिविधियां पूर्णता बंद रही। रविवार की सुबह से ही बाजार में सन्नाटा बना रहा। मुख्य बाजार, गूलरभोज रोड एवं सकैनिया रोड पर सभी दुकानें बंद रही। कफ्र्यू के चलते पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर एवं दही और दूध की डेरी के अलावा कुछ स्थानों पर सब्जी की दुकानें खुली रही। कफ्र्यू के चलते रविवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार भी नहीं लग सका, हालांकि कुछ दुकानदारों द्वारा फल और सब्जी के ठेले लगाने की कोशिश की गई, लेकिन थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दुकानदारों को कफ्र्यू का हवाला देकर खदेड़ दिया गया। थाना अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट क्षेत्र की जनता से कफ्र्यू के दौरान नियमों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के साथ-साथ सैनिटाइजर का उपयोग करने और मास्क पहनने की भी हिदायत दी। इधर, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला एवं कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा ने भी व्यापारियों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। किच्छा- प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड लाॅक डाउन के अनुपालन में शहर में व्यापारियों की दुकाने पूरी तरह से बंद रही। इस क्रम में शहर के बाहरी क्षेत्रांे अनेक स्थानो पर प्रतिष्ठान खुले भी दिखे। अपराहन तक पुलिस प्रशासन द्वारा गाईड लाईन के अनुपालन में गश्त करते हुए खुले प्रतिष्ठानो के खिलाफ कार्रवाही करते हुए बंद कराये गये। इधर पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न चैराहो पर पुलिस पिकेट तैनात करते हुए लाॅकडाउन का उल्लघन कर रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आया गया तथा लाॅकडाउन का पालन करने की हिदायत दी गयी। कार्रवाही के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह भंडारी, कोतवाल चन्द्र मोहन, हेमचन्द्र हरडिया, सुरेश कोरंगा आदि मौजूद थे। काशीपुर- कोरोना के तेजी से बरपाते कहर के बीच वीकेंड लाॅकडाउन का आज यहां खासा असर देखा गया। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर मार्केट पूरी तरह से बंद रही तो वही बाजार व हाईवे पर भी सन्नाटा पसरा रहा। महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस को मुस्तैद किया गया है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र में घूम-घूम कर वीकेंड लाॅक डाउन का जायजा लेते देखे गए। राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को दृष्टिगत करते हुए सरकार द्वारा नाइट कफ्र्यू के बीच रविवार को वीकेंड लाॅकडाउन लगाने के फैसले ने यहां लोगों को महामारी के खतरे से हद तक राहत दी है। सरकार के इस फैसले से कहीं ना कहीं लोग संतुष्ट नजर आए। वीकेंड लाॅक डाउन के कारण आज सुबह से ही नई सब्जी मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, रतन रोड, मेन मार्केट, डाॅक्टर लाइन, किला बाजार, टांडा उज्जैन समेत प्रमुख मोहल्लों में दुकानों के शटर पूरी तरह डाउन रहे। आवश्यक सेवाएं संचालित रही इसके अलावा तमाम स्थानों पर दूध की डेरियों पर भी ताले जड़े नजर आए। सब्जी बाजार में इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर सब्जी मंडी भी पूरी तरह बंद रही। हालांकि गली मोहल्लों की दुकानों में चोर दरवाजों से लोग छिटपुट सामानों की बिक्री करते देखे गए लेकिन इसके बावजूद वीक एंड लाॅक डाउन का काशीपुर, कुंडा व आईटीआई थाना क्षेत्र में खासा असर देखा जा रहा है। बताया गया कि वीकन्ड लाॅकडाउन में मार्केट के अंदर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान सड़कों पर यदि कोई अनावश्यक घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि वह कोरोना महामारी की खतरनाक चेन की को तोड़ने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए लोगों को खतरे के प्रति जागरूक करें। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए बारंबार हाथ धोएं, अफवाहों पर ध्यान ना दें और सामाजिक दूरी का लगातार पालन करते हुए खानपान में सावधानी बरतें। सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक होगा। अपने आसपास किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें साथ ही जरूरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकले। इस बीच संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया है कि आज क्या खुला रहेगा जन सामान्य के लिए। इनमें चिकित्सा तथा आवश्यक सेवाओं यथा-फल, सब्जी, दूध,पेट्रोल एवं गैस आपूर्ति से जुड़े हुए वाहनों के आवागमन, मेडिकल की दुकानें तथा पेट्रोल पंप पूरे समय खुले रह सकेंगे, कोविड कफ्र्यू के दौरान टिफिन की होम डिलीवरी, सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य एवं इससे जुड़े कार्मिकों एवं मजदूरों को आवागमन मंे छूट रहेगी। हल्द्वानी- जिले में पहली बार दिन का कफ्र्यू लागू किया गया है। जिसमें सामान्य रूप से बाजार बंद रहा, लेकिन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रही । खास तौर से नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन लगा रहा। शहर में कोतवाली के आसपास सभी प्रमुख दुकानें बंद रही। पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारी शहर में घूम कर कफ्र्यू का निरीक्षण करते नजर आये। जिसमें कई दुकानें खुली मिली तो उन्हें बंद करवाया गया। दैनिक कार्यों का पहला दिन होने के कारण मंगल पड़ाव सब्जी मंडी भी एक घंटा ज्यादा यानी कि 10 बजे तक खुली रही जिसे बाद में बंद करवाया गया। इसके अतिरिक्त लोग सब्जी मेडिकल आदि के लिए सड़कों पर घूमते मिले तो उन्हें समझा कर घर भेजा गया। बाहर से आने वाले यात्री बस स्टेशन पर डेरा जमाए नजर आये। जहां वह पहाड़ की ओर जाने वाली बसों का इंतजार कर रहे थे। नैनीताल -सरकार की ओर से कोविड कफ्र्यू की घोषणा के बाद रविवार सुबह से ही नैनीताल में इसका जबरदस्त असर देखने को मिला। सुबह नौ बजे तक दूध और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए गिनी चुनी दुकानें खुली रही। जो कि नौ बजे बाद बंद कर दी गई। बाजार पूरी तरह से बंद होने के कारण सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। गिने चुने लोग ही सड़कों पर आवाजाही करते रहे दिखे। इधर कफ्र्यू का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए पुलिसकर्मी सड़कों और चैराहों पर तैनात रहे। जो कि समय-समय पर मुनादी करवाकर भी लोगों को कफ्र्यू के नियमों का अनुपालन करने की अपील करते रहे।