सीएम तीरथ सिंह रावत से मिला बार एसोसिएशन का शिष्ट मण्डल

0

रूद्रपुर । जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे। जिला बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल विधायक राजकुमार ठुकराल और नव निर्वाचित अध्यक्ष दिवाकर पाण्डे की अगुवाई में देहरादून में सीएम तीरथ रावत से मिला। इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ अधिवक्ता दिवाकर पाण्डे को दूसरी बार जिला बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल ने सीएम को सौंपे ज्ञापन में जिला न्यायालय परिसर में जूनियर अधिवक्ताओं के चैंबर निर्माण हेतु पूर्व में की गयी घोषणा के तहत एक करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त करने, जिला जजी परिसर के समीप नैनीताल हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण करने,काशीपुर स्थित श्रम न्यायालय को सप्ताह में तीन दिन हेतु जनपद मुख्यालय उधम सिंह नगर स्थित न्यायालय में कैम्प न्यायालय के रूप में स्थापित किये जाने के साथ ही अधिवक्ता चिकित्सकीय सुविधा,अधिवक्ता पेंशन एवं अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना लागू किये जाने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने और शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। सीएम से मुलाकात के दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, बार एसोसिएशन के सचिव शिवकुंवर सिंह, कोषाध्यक्ष कमल चिलाना, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह और सर्वेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.