काशीपुर में 59,रुद्रपुर में 24 संक्रमित मरीज मिले
रूद्रपुर । जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीती देर रात आई रिपोर्ट में कुल 96 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इन सभी को आईसोलेट किया जा रहा है। बता दें कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए इन दिनों बार्डर पर आरटीपीसीआर जांच तेज कर दी गयी है। बाॅर्डर पर की गयी आरटीपीसी आर जांच के तहत बीती रात आई रिपोर्ट में काशीपुर में 59 और रूद्रपुर मे 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुयी है जबकि गदरपुर में 8 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं किच्छा में 1और बाजपुर में भी 1 संक्रमित पाये गये हैं।स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों को आइसोलेट करने की तैयारी में जुट गया है। साथ ही इनके संपर्क में आये लोगों की भी आरटीपीसीआर जांच की तैयारी की जा रही है।
तीन माह की मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत
रूद्रपुर । तीन माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। ट्रांजिट कैम्प, सुभाष काॅलोनी निवासी राज कुमार सिडकुल की कंपनी में काम करता है। शुक्रवार सुबह वह डड्ढूटी गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी और तीन माह की बच्ची राधिका ही थी। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है। रात आठ बजे जब राज कुमार घर आया तो पत्नी सोई हुई थी। तीन माह की बच्ची फर्श में मिली। उसे उठाया तो हाथ पैर ठंडे मिले। इस पर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर आवास विकास चैकी प्रभारी दिनेश सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली।