फरार गौमांस तस्कर किच्छा में दबोचा

0

रुद्रपुर। रूद्रपुर में पुलिस कर्मियों को वाहन से टक्कर मारकर फरार हुए गौ तस्करों में से एक को किच्छा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की रुद्रपुर पुलिस को भी तलाश थी। उसके व उसके साथी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस कर्मियों को रौदने का मुकदा दर्ज है। पुलिस के मुताबिक दरऊ निवासी अशफाक पुत्र महबूब और उसके भाई के खिलाफ किच्छा पुलिस ने गो तस्करी में मुकप्रा दर्ज किया था। दोनो फरार हो गये थे। तब से पुलिस तलाश कर रही। गुरुवार की रात किच्छा कोतवाली के एसआई कैलाश नगरकोटी ने टीम के साथ अशफाक को उसके घर दबिश देकर दबोच लिया। एसएसआई योगेश कुमार ने बताया कि अशफाक व उसके भाई के खिलफ मुकप्रा दर्ज था। अभी उसका भाई फरार है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार गो तस्कर को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। बता दें कि अशफाक और नसीम पुत्र नवी अहमद के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में भी मुकप्रा दर्ज है। पिछले दिनों दोनो को गो तस्करी की सूचना पर कुमाऊं की गौकशी स्कवाइड टीम ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया था,लेकिन दोनो ने बाइक सवार पुलिस कर्मियों को टक्कर मार कर भाग गये। जिसमें पुलिस कर्मियों के काफी चोटें आयी। जांच एसएसआई रुद्रपुर कोतवाली के सतीश कापड़ी कर रहे है। दूसरा आरोपी नसीम की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
रिवाल्वर चोरी के मामले में कई संदिग्धों से हो रही पूछताछ
रूद्रपुर । एनआरआई के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। बगवाड़ा निवासी गुरविंदर सिंह लंबे समय से कनाडा में रह रहे हैं। जिसके कारण उनका बगवाड़ा स्थित मकान बंद पड़ा हुआ है। नौ अप्रैल को उनका भांजा गुरमेल सिंह जब वहां गया तो घर की खिड़की खुली थी और ग्रिल टूटी हुई है। जब वह घर के अंदर गया तो मामा की लाइसेंसी रिवाल्वर गायब थी। इस पर पुलिस ने गुरमेल की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिवाल्वर चोरी का केस दर्ज कर लिया था। साथ ही जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। जिसके आधार पर पुलिस चोरों के करीब पहुंचने के लिए तीन-चार संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि रिवाल्वर चोरी के मामले में संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही लाइसेंस रिनुवल की जांच भी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.