चुनावी जनसभा में हरदा की आंखो में छलके आंसू,जनमुद्दों को उठाया

0

कांग्रेस प्रत्याशी गंगा के समर्थन में सल्ट पहुंचे पूर्व सीएम
अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा के उपचुनाव प्रचार की जंग रोचक मोड़ पर पहुंच गई है। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत की चुनाव प्रचार में एंट्री से कांग्रेस में भारी उत्साह दिख रहा है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजों के साथ जोरदार नारेबाजी कर स्वागत किया। जबकि पोखरी में आयोजित चुनावी जनसभा में जहां भारी भीड़ जुटी वहीं कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिये विभिनन जनपदों से भारी संख्या में कांग्रेस के नेता पहुचे। लाठी के सहारे पहुंचे हरीश रावत ने जब कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन में अपना संबोधन शुरू किया तो वह पूरी तरह से भाउक हो गये । इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित होने के बावजूद स्वस्थ्य होकर पहाड़ लौटे हरदा की आंखो में आंसू छलक आये तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने उन्हें संभालने का प्रयास किया। लेकिन हरदा अपने संबोधन के बीच पहाड़ की संवेदनाओं को प्रकट कर मां भवानी का लोकगीत ‘खोल दे माता खोल भवानी धार मे केवाड़ा’ सुनाकर जनसभा में मौजूद लोगों को भाउक कर दिया। वहीं हरदा ने सलट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गंगा पंचोरी को अपने संसदीय क्षेत्र की उत्तराधिकारी बताते हुए क्षेत्रवासियों से भारी मतो से विजय बनाने की अपील की। इस दौरान पूर्व सीएम ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज देश में कोरोना महामारी के प्रकोप से जनता बेहाल है। महंगाई और बेरोजगारी से गरीब वर्ग जूझ रहा है।प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थायें बदहाल स्थित में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के विकास के लिये उन्होंने अनेक योजनायें शुरू की थी। आगामी 2022 के विस चुनाव में कांग्रेस सत्ता में लौटेगी और क्षेत्र में विकास की गंगा बहायेगी। सल्ट उपचुनाव के लिए मतदान 17 अप्रैल को होना है। चुनाव प्रचार में अब कम समय बचा है। गुरुवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी। आखिरी दिन मतदाताओं को लुभाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव प्रचार में उतर गये है। कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन में उनकी तीन जनसभाएं है। पहली सभा पोखरी, दूसरी हरड़ा मौलिखाल और तीसरी जनसभा छयाड़ी बगड़ स्याल्दे में होगी।उपचुनाव की तैयारी में प्रदेश कांग्रेस संगठन तो मुस्तैदी से जुटा ही है, साथ में Úंटल संगठन प्रदेश युवक कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने के लिए ताकत झोंक रखी है। हरीश रावत अल्मोड़ा संसदीय सीट से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अल्मोड़ा उनका गृह जिला है। यही वजह है कि चुनाव प्रचार में उनकी एंट्री को कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के लिए अहम माना जा रहा है।गंगा पंचोली को उपचुनाव का टिकट दिलाने में रावत की अहम भूमिका रही है। गंगा के समर्थन में पुरजोर तरीके से उतरे हरीश रावत उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर विधानसभा क्षेत्र की जनता से कई बार मार्मिक अपील कर चुके हैं। सल्ट उपचुनाव में विकास के मुद्दे के साथ ही बिजली,सडक, पानी की कमी, वन्यजीव मानव संघर्ष, जंगल की आग जैसे मुद्दे चुनावी शोर में दबकर रह गए। भाजपा सहानुभूति की उम्मद के सहारे जीना के भाई को सियासी मैदान में उतारकर इतिहास दोहराने में जुटी है। जबकि कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को टिकट देकर मातृशक्ति पर भरोसा जताया है। कांग्रेस का कहना है कि पिछले तीनों उपचुनाव में महिला प्रत्याशियों को ही जीत मिली है। सल्ट में महिला मतदाताओं की संख्या भी अधिक है। भाजपा का कहना है कि सुरेंद्र सिंह जीना क्षेत्र के लिए संघर्षरत रहे। महेश जीना को इसका फायदा मिलेगा। विपक्षी दल कांग्र्रेस ने जहां जनमुद्दों को उठाये वही इसके जवाब में भाजपा नेता स्व. सुरेंद्र सिंह जीना की उपलब्धियों को लेकर मतदाताओं के बीच पहुंचे। बहरहाल अब कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के लिय हरदा की प्रति सहानुभूति और भाजपा प्रत्याशी दिवंगत पूर्व विधायक सुरेद्र सिंह जीना के बड़े भाई महेश जीना के प्रति जन सहानुभूति को लेकर कांटे का मुकाबला होने की संभावना बन सकती है।
रणजीत रावत बनाई चुनाव से दूरी
देहरादून। सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस के नेताओं में आपसी गुटबाजी को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है।पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत की नाराजगी को लेकर जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुप्पी साध ली है वहीं दूसरी तरफ रणजीत रावत सोशल मीडिया के जरिये लगातार अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। रणजीत के अनुसार सल्ट चुनाव में वह प्रचार से दूरी बनाये हुए है। इतना ही नहीं रणजीत रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो में कहा कि हरीश रावत सिर्फ अपने सियासी लाभ के लिये काम कर रहे है। जबकि उन्हे कांग्रेस संगठन में लंबे समय से सेवा करने का मौका मिला है। वहीं नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश भी सल्ट चुनाव में सक्रिय भागीदारी के नहीं पहुंची है। हांला सोशल मीडिया के जरिया श्रीमती इंदिरा ने कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को कमर्ठ ईमानदार और सक्रिय प्रत्याशी बताते हुए जनसमर्थन देने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.