जयंती पर बाबा साहेब डा. अंबेडकर को किया नमन
रूद्रपुर/काशीपुर। भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर रूद्रपुर में मुख्य बाजार स्थित अम्बेडकर चैक, खेड़ा कालोनी सहित कई स्थानों पर तमाम लोगों के साथ बाबा साहेब डा. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों पर चलने का आहवान किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि डा. अम्बेडकर ने समाज में कई महत्वपूर्ण सुधार के कार्य किए जिसकी वजह से आज भी उन्हें महान पुरुष माना जाता है। बाबा साहब देश आजाद होने के बाद पहले कानून मंत्री बने और बतौर कानून मंत्री रहते कई महत्वपूर्ण कार्य किए। भारत के संविधान निर्माण की जिमेदारी बाबा साहेब जी को सौंपी गई जिन्होंने हर जाति विशेष वर्ग को देखते हुए संविधान का निर्माण किया पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को समान अधिकार देने में बाबा साहब का महत्व पूर्ण योगदान रहा। डाॅ. अम्बेडकर के प्रयासों से ही देश को एक मजबूत संविधान मिल सका । उनके प्रयासों को हम कभी भी नहीं भुला सकते। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, भाजपा नेता सुरेश कोली, भारत भूषण चुघ, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पाण्डे,अजय नारायण सिंह, राजेश ग्रोवर,चन्द्रसेन कोली, सुशील कुमार, सुरेश विश्वास, दीपक सागर, राकेश सिंह, दीपक कुमार, नेत्रपाल मौर्य, राम प्रकाश गुप्ता, सुशील यादव, मुकेश पाल, संतोष पाल, गुरप्रीत सिंह ढिल्लो, पंकज कालरा, संदीप पुंशी, मिंटू जौहरी,श्री भगवान,राजेन्द्र बिष्ट, राकेश सिन्हा, मुकेश सिन्हा, विरेन्द्र वर्मा, पंकज गुप्ता,रमेश वाल्मीकि, मंगली वाल्मीकि, विद्या राम, सारजन वाल्मीकि, बीएल जौहरी, बिट्टू शर्मा, बूटा सिंह, कन्हैया आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे। काशीपुर-संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के मौके पर यहां विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों ने प्रभात फेरी निकालने के बाद भारत रत्न बाबा अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अंबेडकर जयंती के मौके पर आज काशीपुर समेत कुंडा व आईटीआई थाना क्षेत्र के तमाम स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अंबेडकर जयंती के मौके पर निगम परिसर में एकत्रित हुए तमाम संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह प्रभात फेरी निकाली। यह प्रभात फेरी डाकखाना रोड, रतन सिनेमा रोड, काजीबाग, डाॅक्टर लाइन, पुरानी सब्जी मंडी, पंजाबी सराय, पुलिस चैकी महेशपुरा, वाल्मीकि सभा, नेहा गैस एजेंसी, पंत पार्क, तहसील रोड, महाराणा प्रताप चैक, राजकीय कन्या महाविद्यालय, एनडी मार्केट होते हुए वापस गंतव्य पर पहुंचकर समाप्त हुई। 11 बजे मोहल्ला महेशपुरा स्थित स्थित वाल्मीकि सभा भवन में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए व मिष्ठान वितरण किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बाबा साहब के चरणो में पुष्प अर्पित किए तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवनंदन टांक, आरके भारती, आरबी सिंह, हरकेश मेंबर, एनपी सिंह, डाॅक्टर नरेंद्र, )षि पाल सिंह, रोहित, सुरेंद्र सागर, जितेंद्र देवांतक, अमित कुमार टाक, बीआर आर्य, आदि उपस्थित थे। इसी तरह अंबेडकर जयंती के मौके पर ओम साईं राम इंटरप्राइजेज की ओर से क्षेत्र में जगह-जगह राहगीरों को जूस का वितरण किया गया। प्रबंधक विक्की कुमार सौदा ने जयंती के उपलक्ष में संविधान की 21 प्रतियां वितरित की तथा समाज को एकजुट रहकर बाबा साहब के नक्शे कदम पर चलने का आफ्वान किया। कहा कि बाबा साहब के बताए गए तीन वचन संगठित रहो, शिक्षित बनो, संघर्ष करो के नारे को हमारा पूरा समाज एक साथ अगर लेकर चलेगा तो बाबा साहब का वह मिशन जल्द ही पूरा होगा एवं उनके सपने को पूरा करते देख हमारे समाज में आने वाली पीढ़ी को देखकर बहुत ही हर्ष होगा। इस मौके कृपाल सिंह, नितिन गौतम, कृपाल सिंह फौजी, धन सिंह, सुकलेश कुमार आजाद, नबल सिंह आजाद, नीरज कुमार, छोटे सिंह, सुभाष चंद्रा, रामपाल सिंह और छोटे लाल गौतम आदि मौजूद रहे। उधर, मौहल्ला सिंघान स्थित जनजीवन उत्थान समिति के कार्यालय में भारत रत्न डा- भीमराव अम्बेडकर की जयंती समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्रा एड- ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाई। इस मौके पर एड- मिश्रा ने कहा कि डा- अम्बेडकर ने विश्व को एक नई रोशनी दी, भारत जैसे विशाल देश का संविधान बनाकर वह पूरे विश्व के देशों के लिए प्रेरणा श्रोत बनें। उन्होंने समाज में आम दलितजनों को प्रेरित किया जिसमें शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो। डा- अम्बेडकर का मानना था कि दलित किसी जाति या धर्म से नहीं होता देश का हर वह नागरिक दलित है जो आर्थिक सामाजिक राजनैतिक व शैक्षिक रूप से पिछड़ा हुआ है। कार्यक्रम में आयोजित गोष्ठी में डा- अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर बच्चों को मिष्ठान तिवरण करते हुए डा- अम्बेडकर के बताये हुए रास्तों पर चलते हुए भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर भास्कर त्यागी, संजीव कुमार, शैलेन्द्र कुमार, आसिफ अली, जहांगीर, अमृतपाल, सीमा शर्मा, रहीस अहमद आदि अधिवक्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।