चैती मेले का कैबिनेट मंत्री भगत ने किया शुभारम्भ

0

काशीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के तेजी से बढ़ते खतरे के बीच आज काशीपुर में विख्यात मां बाल सुंदरी देवी चैती मेले का विधिवत मंत्रोच्चार के बीच शहरी विकास एवं खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने मंदिर के प्राचीर से धर्म ध्वजा फहराकर शुभारंभ किया। खास बात यह रही कि शुभारंभ के दौरान पूरा चैती प्रांगण खाली नजर आया। पहले दिन मेले में कोई दुकान नजर नहीं आ रही थी। हालांकि छिटपुट स्थानों पर इक्का दुक्का दुकानदार दुकानें लगाने की तैयारी में दिखाई दिये। कुछ दुकानदार बता रहे हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्हें मेला लगने की उम्मीद कम थी इसलिए दुकानदारों में फिलहाल मेले को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। चैत्र मास के प्रथम दिन आज यहाँ पहुंचे काबिना मंत्री बंशीधर भगत ने चैती मेला स्थित मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर प्रधान पंडा वंशगोपाल अग्निहोत्री, मुख्य पुजारी पंडा विकास अग्निहोत्री समेत पंडा परिवार के सदस्यों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन संपन्न कराया। पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण किया। शुभारंभ के मौके पर पूर्व सासंद के सी सिंह बाबा,विधायक हरभजन सिंह चीमा मेलाधिकारी गौरव सिंघल,अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, व आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.