भाजपाईयों ने हल्द्वानी पहुंचकर नजूल भूमि पर मालिकाना हक के लिए शहरी विकासमंत्री को घेरा
रूद्रपुर । नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मांग को आज विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में भाजपाईयों समेत तमाम लोगों ने हल्द्वानी पहुंचकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कैबिनेट मंत्री भगत ने मामले में शीघ्र शासन स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया। बता दें विधायक राजकुमार ठुकराल ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक नहीं मिलने पर आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है साथ ही पिछले दिनों उन्होनंे नजूल भूमि पर मालिकाना हक नहीं मिलने तक कोई भी त्यौहार नहीं मनाने का भी ऐलान किया था। नजूल भूमि पर रूद्रपुरवासियों को मालिकाना हक दिलाने का वायदा पूरा करने के लिए विधायक ठुकराल ने अब प्रयास तेज कर दिये हैं। इसी के तहत आज विधायक ठुकराल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपाईयों और शहर के तमाम लोगों ने हल्द्वानी में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवास पर पहुंचकर उनका घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। विधायक ठुकराल ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि उत्तराखण्ड की विभिन्न मलिनबस्तिया के नियमितीकरण के लिए उत्तराखण्ड की पूर्व सरकारों ने कोई प्रयास नही किया है। वर्तमान सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर मलिनबस्तियों के नियमितिकरण किये जाने की बात की गई है, परन्तु अब तक भी मलिनबस्तियों को नियमिती करण करने हेतु सरकार द्वारा कोई ठोस नीति नही बनाई जा रही है, जिस कारण जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रूद्रपुर की 18 चयनित मलिनबस्तियों में असहाय अवस्था में वर्षों से निवास कर रहे, हजारों परिवारों को अपने सिर से छत उठने का डर हमेशा बना रहता है। इन मलिनबस्तियों का नियमितीकरण कर यहाँ वर्षों से निवास कर रहे लोगों को मलिकाना हक प्रदान किया जाता है, तो इससे एक और जहाँ निर्धन आम जनमानस को अपना निजी घर मिलेगा, वही दूसरी और सरकार व शासन को भी राजस्व प्राप्ति के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2022 तक हर परिवार को घर दिलाने के लक्ष्य की भी प्राप्ति होगी। ठुकराल ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार व्यापक योजना बनाकर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड राज्य की मलिनबस्तियों में सर्वेक्षण कराकर, इन मलिन बस्तियों में अवैध रूप से रह रहे कब्जा धारकों को उनके स्वामित्व में मलिकाना हक देकर नियमित करने के संदर्भ में विधानसभा में अध्यादेश लाकर इन निर्धन असहाय नागरिकों के साथ न्याय करते हुए उन्हें पटटे प्रदान कर सकती है। ठुकराल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रूद्रपुर में अपनी सार्वजनिक तीन सभाओं में मलिनबस्तियों का नियमितिकरण कर नजूल भूमि पर वर्षों से बैठे लोगों को स्वामित्व मलिकाना हक देने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अभी तक नजूल भूमि पर मालिकाना हक नहीं मिलने से लोगों में असंतोष पनप रहा है। ठुकराल ने शहरी विकास मंत्री भगत से इस प्रकरण में व्यक्तिगत रूचि लेकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। कैबिनेट मंत्री भगत ने कहा कि नजूल भूमि के मुद्दे का समाधान करने क ेलिए शासन स्तर से प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता के के दास, सुरेश कोली, रतन लाल पाल, रघुवर दयाल गुप्ता, किशोर पाल, आत्मा राम शुक्ला, राम प्रकाश गुप्ता, ममता राठौर, शम्मी गुप्ता, मलिना विश्वास, राकेश सिंह, राधेश शर्मा, बंटी राजौरिय, गोविंद राय, गोपी सागर, डा. राकेश सिंह, विशला सिंह, सुरेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजेश ग्रोवर, गणेश सरकार, श्यामल राय, विपिन शर्मा, रविन्द्र धर, याद राम कोली, राजीव खैरालिया, भुवन गुप्ता, अखिल विश्वास, बलाई विश्वास, अशोक मल्लिक, वीरेन्द्र तिवारी, राकेश दास, विपुल गाईन, विशाल आजाद, आनन्द शर्मा, शिव कुमार, विकास चन्द्र सैनी, नंद लाल शर्मा, ललित शर्ता, अनिल रस्तौगी, फणीन्द्र नाथ गाईन, याद राम शुक्ला, बंटी गंगवार, मेहंदी, रमेश यादव, रामदास यादव, ब्रजमोहन, मुकेश पाल, सोमपाल, योगेश गाईन, पप्पू यादव, मोती राजभर, चन्द्रपाल, संजय जयंत सिंह आदि मौजूद थे।