दुर्लभ पैंगोलिन के साथ 6 गिरफ्तार
अंतराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख है बरामद पैंगोलिन की कीमत
हल्द्वानी । एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर वन्य जीवों की तस्करी के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 26 किलो के दुर्लभ पैंगोलिन के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। एएसपी डाॅú जगदीश चंद्र के निर्देशन और सीओ प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में आज कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गोरा पड़ाव हल्द्वानी से 6 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इनके कब्जे से एक संरक्षित प्रजाति का पैंगुलिन बरामद किया गया। जिसका बजन करीब 26 किलो है उसकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 80लाख है । पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम राहुल पुत्र सतवीर सिंह निवसी खड़कपुर काशीपुर, दीपांकर राय पुत्र गौर राय निवासी बैकुंठपुर शक्तिफार्म, दर्शन सिंह पुत्र धर्म सिंह ढौराडाम नजीमा बाद किच्छा, अमित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी दलपतपुर मुरादाबाद हरजीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी मालधन चैड़ काशीपुर, अजय सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ढौराडाम नजमीमाबाद किच्छा बताये। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ वन विभाग में वन्य जीव अधिनियम 1972 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी, उप निरीक्षक दिनेश जोशी, कांस्टेबल कुंदन सिंह,त्रिलोक सिंह,कांस्टेबल इसरार अहमद,कांस्टेबल इसरार नबी,कांस्टेबल उमेश पंत,कांस्टेबल वीरेंद्र चैहान के अलावा वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र आर्य,वन दरोगा कैलाश चंद तिवारी,वन दरोगा आनंद बल्लभ पंत, वन दरोगा दिनेश शाही, वन आरक्षी मोहम्मद ताहिर आदि शामिल थे।