रूद्रपुर में हुआ टीका उत्सव का शुभारम्भ

0

रूद्रपुर । कोरोना की रोकथाम के लिए मेडिकल कालेज में आयोजित टीका उत्सव का आज विधायक राज कुमार ठुकराल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी एस पंचपाल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरेन्द्र मलिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि कोरोना का कहर फिर से तेज हो रहा है। ऐसे में सभी लोगों को पहले से अधिक सतर्क होने की जरूरत है। ठुकराल ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर तेज हो गयी है जिसके चलते कई शहरों में लाॅकडाउन और रात्रि कफ्र्यू जैसे कदम उठाने पड़े हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया गया है। पूर्व में वैक्सीन बुजुर्गों को निःशुल्क लगाई जा रही थी। अब इसे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क कर दिया गया है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो इसके लिए जगह जगह कैम्प लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही अब 100 से अधिक कर्मचारियों वाले निजी और सरकारी प्रतिष्ठानों में भी टीकाकरण करने के आदेश दिये जा चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के आहवान पर पूरे देश में टीका उत्सव मनाया जा रहा है। श्री ठुकराल ने कहा कि अधिक से अधिक टीकाकरण कोरोना से लड़ाई में कारगर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोविड का टीका सुरक्षित होने के साथ साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वालाभी है। इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास हर व्यक्ति को करना चाहिए। श्री ठुकराल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई को अब तक मजबूती से लड़ रहा है। हमें आगे भी इस लड़ाई को एकजुट होकर लड़ना होगा तभी हम कोरोना से निजात पायेंगे। इस अवसर पर पहला टीका भाजपा नेता संजय ठुकराल को लगाया गया। इस अवसर पर दीपा जोशी, विशाल मेहरा, गुलाब सिंह सिंरोही, हरेंद्र बिष्ट, जावेद अहमद, उमेश पाल, हरपाल, राम निवास, शोभा, ममता, शिवानी, युक्ता, डा. सुरभि आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.