बिग ब्रेकिंग….हरीश रावत दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज: सैंकड़ों मेरे साथियों की दुआएं मुझे स्वस्थ कर रही हैं
डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह,पीएम मोदी समेत शुभचिंतको और समर्थकों का जताया आभार
देहरादून। कोरोना से संक्रमित होने के बाद दिल्ली एम्स में एडमिट उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और उनकी पत्नी रेणुका रावत को डिस्चार्ज मिल गया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने उनको आराम करने की सलाह दी है। हरीश रावत को शनिवार को आईसीयू से नार्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया । रविवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर हरीश रावत ने एम्स के स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अपनी तस्वीर जारी करते हुए बताया कि ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूँ आज डिस्चार्ज हो रहा हू। वहीं हरदा के परिजनों ने मदद के लिये शुभचिंतकों का आभार व्यत्तफ किया है। उत्तराखंड के समर्थकों व कांग्रेस नेताओं में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिये अपने संदेश में फेसबुक पोस्ट पर हरदा ने लिखा है कि जय जिंदगी, मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है। ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूँ। मैं, श्रीमती सोनिया जी, श्री रुराहुल जी, देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने मुझे स्वास्थ्य की सीख दी, डाॅ. हर्षवर्धन जी, श्री राजनाथसिंह जी, श्री अशोकगहलोत जी, श्रीमती प्रियंकागाँधी जी, श्री अनीलबलूनी जी, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री तीरथ सिंह रावत जी, श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, श्रीमती अंबिका सोनी जी, श्री पवन बंसल जी, श्री गुलाम नबी आजाद जी, आदरणीया माता मंगला जी, श्री अजय भटट् जी, श्री प्रीतम सिंह जी, श्री देवेंद्र यादव जी, श्री सुनील जाखड़ जी, श्री सुभाष चावला जी सहित देश के सम्मानित नेतागणों का, इस युद्ध में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद देता हूँ, सैंकड़ों मेरे साथियों की दुआएं मुझे स्वस्थ कर रही हैं। सार्वजनिक जीवन में कुछ लोगों ने मेरे प्रति अतरित्तफ संवेदना दिखाई श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री अनील बलूनी जी उनमें से एक हैं, इनका सौहार्द सार्वजनिक जीवन की मेरी पूँजी बनकर रहेगा। मैं, एम्स की महान संस्था एंव उनके योग्यतम निदेशक व समस्त टीम का भी जीवन पर्यंत गुणग्राही रहूँगा। मैं, उस छोटे से अस्थायी कर्मचारी को कैसे भूल सकता हूँ, जिसने जीवन का खतरा उठाकर मेरे जीवन को बचाने के लिये हर संभव कार्य किया है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं, इस अवसर पर रुदून मेडिकल काॅलेज और राज्य के सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी जी, डाॅ. पंत जी, डाॅ. एन. एस. बिष्ट जी सहित सभी स्वास्थय कर्मियों एंव मीडिया कर्मियों का सहयोग के लिये आभारी रहूँगा, कृतज्ञ तो मैं धरती माँ का हूँ जिसने मुझे सूलपूर्ण क्षण में भी जीवन जीने की तमन्ना दी है।
उपचुनाव में चुनावी प्रचार कर सकते है हरदा
देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके परिवार के सदस्य पिछले माह कोरोना संक्रमित मिले थे। तब हरीश रावत की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हे उपचार के लिये दून अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां चिकित्सको ने उनकी स्वास्थ्य की बेहतर उपचार के लिये दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। इस दौरान राज्य के सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत के उपचार के लिये राजकीय स्वास्थ्य सुविधाओे का लाभ देते हुए ऐयर एंबुलेस उपलब्ध कराने के साथ ही उचित चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। बहरहाल पूर्व सीएम हरीश रावत पिछले दो सप्ताह से उनका उपचार चल रहा था। वहीं उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा के लिये उपचुनाव को लेकर भी सियासी हलचल बढ़ गई है।यहां चुनावी प्रचार से माहौल गर्म है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में कांटे का मुकाबला हो सकता है। जबकि हरदा दिल्ली से सोशल मीडिया के जरिये चुनावी प्रचार से जुड़े हुए है। वह अब यहां कांग्रेस के स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ सकते है। समर्थकों के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को भी अब हरदा के दिल्ली एम्स से लौटने की उम्मीद है। सल्ट मे आगामी 17 अप्रैल को वोटिंग होगी।