आंगनबाड़ी सहायिका को क्रेन ने रौंदा,मौत
रूद्रपुर । बिलासपुर से रूद्रपुर आई एक आंगनबाड़ी सहायिका को इंदिरा चैक पर क्रेन ने रौंद दिया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मानपुर ओझा बिलासपुर निवासी 55 वर्षीय मिनती विश्वास पत्नी भगवान दास मानपुर ओझा में बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका थी। शनिवार को वह किसी काम से रूद्रपुर आयी थी। इंदिरा चैक पर जैसे ही वह वाहन से उतरी इसी बीच वहां से गुजर रही क्रेन ने उसे रौंद दिया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उसके पास मिलने परिचय पत्र से उसकी शिनाख्त की गयी। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। हादसा उस वक्त हुआ जब एसडीएम विशाल मिश्रा और सीओ सिटी अमित कुमार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोनिवि अधिकारियों के साथ डेंजर जोन चिन्हित करने निकले थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी।
मोबाइल टावर पर लटका मिला युवक
रूद्रपुर । मोबाइल टावर पर एक युवक का फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक टावर कंपनी का ही काम करता ािा। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मूल रूप से पूरनपुर पीलीभीत निवासी राजेश कुमार पुत्र विश्राम यहां आदर्श कालोनी में रहता था। वह पिछले कुछ समय से मोबाइल टावर का काम करता था। आज सुबह काशीपुर रोड चावला थियेटर के पास स्थित मोबाइल टावर पर उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर आदर्श कालोनी चैकी इंचार्ज प्रदीप कुमार दल बल के साथ मौके र पहुंच गये। पुलिस शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मौत के कारणों की तलाश कर रही है।