जन धन खाते में एक लाख दिलाने का झांसा देकर पांच महिलाओं से हजारों की ठगी

0

रूद्रपुर। जन धन खाते में एक एक लाख रूपये दिलवाने का झांसा देकर एक ठग ने पांच महिलाओं के खातों की पूरी जानकारी और फिंगर प्रिंट ले लिया और महिलाओं के खातों से 70 हजार से अधिक की रकम उड़ा ली। महिलाओं ने जब बैंक में जाकर किया तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बगवाड़ा भट्टा निवासी पूजा पत्नी नरसी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फरवरी माह में बगवाड़ा भट्टा में एक व्यक्ति आया उसने खुद को प्रधानमंत्री योजना का एजेन्ट बताते हुए योजना के तहत जन-धन खातों में एक-एक लाख दिलाने की बात कही। जिस पर पांच महिलाओं ने अपने आधार कार्ड व बैंक पासबुक की कापी दे दी और फर्जी एजेंट के झांसे में आकर अंगूठा लगाने वाली बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे के निशान भी दे दिये। उक्त एजेंट ने कहा कि बीस दिन बाद तुम्हारे जन-धन खातों मे एक-एक लाख रुपये आ जायेंगें। जब बीस दिन बाद बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि खाते में कोई रकम नहीं थी। उसके खाते से 11600 रूपये निकाले जा चुके थे। जब अन्य महिलाओं ने अपने अपने बैंक खातों के बारे में पता किया तो पता चला कि लालमति पत्नी पप्पू खाता के खाते से 25200, देवकी पत्नी हरबीर के खाते से 10100, फूलमति पत्नी करतार के खाते से 5500 ओर सोमवती पत्नी मान सिंह के खाते से 21000 रूपये गायब हो चुके थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.