ये पहाड़ मेरा घर है,अपने घर में खतरा कैसा?बुलेट प्रूफ कार छोड़कर रवाना हुए तीरथ

0

हरिद्वार में सीएम ने संतो और अधिकारियों के साथ किया गंगा पूजन
देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखंड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार फिर चर्चाओं में छा गये है। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायवाला में विधानसभा अध्यक्ष के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान वे अनोखे अंदाज में नजर आए। वहीं, वे बुलेट प्रूफ कार छोड़कर साधारण इनोवा कार से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि ये पहाड़ मेरा घर है। अपने घर में खतरा कैसा ? इसके बाद उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्रीे हर की पैड़ी हरिद्वार में श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा महापूजन कार्यक्रम में भाग लिया। महापूजन का आयोजन कुंभ मेले के सफल आयोजन के उद्देश्य से किया गया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने कहा कि दिव्य और भव्य के साथ ही सुरक्षित कुंभ का आयोजन करने के लिए सरकार संकल्पित है। हरिद्वार के तीन संस्कृत महाविद्यालयों से आए 151 आचार्यों ने महापूजन के दौरान चारों ओर से मंत्रोच्चारण और शंखनाद किया। विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, आईजी कुंभ श्री संजय गुंज्याल, डीएम हरिद्वार श्री सी रविशंकर, एसएसपी श्री जन्मेजय खंडूरी समेत पुलिसदृप्रशासन के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। वहीं, कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुंचे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, पार्टी पदाधिकारी, मंत्री व विधायक भी कार्यालय पहुंचे और पीएम मोदी का संबोधन सुना। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी का नया ध्वज फहराया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भाजपा के 41वें स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पार्टी के संस्थापकों को नमन किया। कहा कि उनकी निस्वार्थ सेवा, प्रेरणादायी नेतृत्व व कठिन परिश्रम से भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त हुआ है।उन्होंने सभी समर्पित नेताओं और करोड़ों कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश अपनी गौरवशाली संस्कृति के अनुरूप देश का पुनर्निर्माण, गरीबों का कल्याण और विकासोन्मुखी राजनीति की कल्पना साकार हो रही है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों का पालन करते हुए संकल्प को सि(ि तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिब( हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.