एफसीआई के निजीकरण पर भड़के किसान
जसपुर।संयुक्त किसान मोर्चा के आ“वान पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा एफसीआई गोदाम के निजीकरण न करने सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने जसपुर में एफसीआई परिसर में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।धरना प्रदर्शन के दौरान सभा में युवा किसान नेता सरदार सुरजीत सिंह ढिल्लों ने कहा एफसीआई के निजीकरण से काॅर्पाेरेट जगत अपनी मनमानी कर किसानों का शोषण करेगा। उन्होंने कहा सरकार एफसीआई के गोदामों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है इसलिए किसान किसी भी कीमत पर उसका निजी करण नहीं होने देंगे। इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री दर्शन सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, शीतल बड़वाल, इंद्रपाल सिंह, सुखदीप सिंह, दीदार सिंह, बलदेव सिंह, गुरनाम सिंह, किशन सिंह, अमरजीत सिंह, जय किसान, पदाधिकारी मौजूद रहे।वही किसानों ने अपने कुछ किसान नेताओं के ग्रुप के माध्यम से नंबर भी जारी करें जिसमें किसी भी किसान को तोल केंद्र पर गेहूं तूलवाने में किसी भी परेशानी का सामना करना पड़े तो है इन नंबरों पर सूचित कर सकता है।