रुद्रप्रयाग में तैनात यातायात उपनिरीक्षक का निधन
रुद्रपुर। यातायात में तैनात उप निरीक्षक शाजिद हमीद का रविवार की शाम भोजीपुरा मेडिकल कालेज में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। उनका काफी समय स्वास्थ्य खराब चल रहा था। पुलिस के मुताबिक यूपी के जिला रामपुर के थाना स्वार टांडा निवासी यातायात उप निरीक्षक शाजिद हमीद वर्ष 1996 में भर्ती हुये थे ओर वह 2006 में हेड कांस्टेबल तथा 2014 में एसआई बने।शाजिद हमीद की रुद्रप्रयाग में टीएसआई तैनात रहते हुये काम किया था। वही से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। इस पर उन्हें 2020 में रुद्रपुर में टीएसआई तैनाती मिली।उन्होंने कोरोना कार्यकाल में सराहनीय कार्य किया। डड्ढूटी को निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन किया। शनिवार को उनका स्वास्थ्य हो गया था,परिजन उन्हें किच्छा रोड अग्रसेन अस्पताल लेकर पहंुचे। वहां पर चिकित्सकों ने हालात ज्यादा खराब होता देख भोजीपुरा राममूर्ति के लिये भेज दिया। जहां रविवार की शाम को शाजिद हमीद का निधन हो गया। शाजिद हमीद के निधन की सूचना मिलने पर महकमें में शेाक की लहर दौड़ गई। एसएसपी दलीप सिंह कंुवर,एसपी सिटी ममता बोहरा,एसपी अपराध मिथलेश सिंह,सीओ सिटी अमित कुमार,सीओ ट्रेफिक व प्रभारी सीओ सितारगंज भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने शोक संवेदना व्यक्त कर आत्मा की शांति को भगवान से प्रार्थना की।उधर कोतवाल एनएन पंत,एसएसआई आरसी तिवारी,एसआई यातायात चन्द्रप्रकाश,एसआई हेम चन्द्र पंत,मनोहर सिंह परवाल,नन्दू गोस्वामी,विरेन्द्र तिवारी,रवि कुमार,अनंत राम,बालम सिंह समेत सीपीयू,कोतवाली पुलिस कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त की।उधर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। सीओ यातायात भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि शाजिद हमीद के घर टाडा स्वार के लिये यहां से सलामी के लिये एक गार्द के साथ ही यातायात निरीक्षक समेत पुलिस कर्मी गये हुये हैं। बताया कि शाजिद हमीद ने कोरोना कार्यकाल अच्छा काम किया था।यहां पुलिस लाइन में ही बच्चों के साथ रहते थे।