महंगाई के खिलाफ पैदल मोटरसाइकिल मार्च

0

रुद्रपुर। देश में निरंतर बढ़ रही महंगाई को लेकर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने पैदल मोटरसाइकिल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। युवाओं ने पैदल मोटरसाइकिल रैली निकालकर निरन्तर बढ़ रही महंगाई के खिलाफ आवाज उठाई। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि देश मे रोजाना पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ रहे है, जिससे आम आदमी का जन जीवन त्रस्त है। पेट्रोल के रेट आसमान छू रहे है। केंद्र सरकार अपनी जेब भरने के लिए आम आदमी की जेब पर वार कर रही है। कांग्रेस शासन काल मे 50 रुपये लीटर बिकने वाला पेट्रोल आज 100 रुपये बिक रहा है, रसोई गैस के दाम 350 से बढ़कर आज 800 रुपये से अधिक हो गया है। श्री चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जेब भरने का काम कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी के अलावा मौजूदा सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। केंद्र की इस महंगाई की मार पर कांग्रेस निरन्तर विरोध करेगी। कांग्रेस आमजन के हित में सदैव आवाजउठाएगी। वहीं जनता भी आने वाले चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस दौरान प्रदेश सचिव नन्दलाल, नगर महामंत्री अर्जुन विश्वास, राघव सिंह, सूरज ठाकुर, विजयवीर, नईम अहमद, जस्सी, सौरभ, अमन, चीनू कोका, शौक्की, मोनू, भोला, आकाश, विक्की, सूरज दास, शिवा, दीप, अभी, अभय, जयदेव, चेतन पुरोहित, विशाल, रोहित, राहुल, विशाल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.