पंतनगर विवि कर्मियों के समर्थन में अनशन पर बैठे बेहड़

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। पंतनगर विवि कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे अनशन को आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने अपना समर्थन देते हुये तत्काल उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही है। श्री बेहड़ आज अनशन कारियों के ाथ अनशन पर भी बैठे। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में वर्ष 2003 से पूर्व दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को ठेकेदार के अधीन कर दिया गया था जिसके विरोध में एक अप्रैल से प्रशासन भवन पंतनगर में कर्मचारियों द्वारा क्रमिक अनशन किया जा रहा परंतु विश्वविद्यालय अभी तक इसका निराकरण नहीं किया गया। आज चैथे दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बहेड़ अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन पर बैठकर उन्हे अपना समर्थन दिया। इस दौरान श्री बेहड़ ने विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार को आगाह किया कि नियमों को ताक पर रखकर इन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा ठेके पर डाला गया है यह पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन इन्हें वापस ले अन्यथा बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारी विश्वविद्यालय प्रशासन से जायज मांग कर रहे है। लेकिन कर्मचारियों के ऊपर दमनात्मक कार्रवाई करते हुए नियम विरुद्ध मुकदमे दर्ज करना तथा तमाम तरह के अनावश्यक निषेधाज्ञा जारी कराना गलत है जिसका वह विरोध करते है। धरना स्थल पर इंटक जिलाध्यक्ष तथा ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष जनार्दन सिंह,महामंत्री ओ न गुप्ता, संतोष कुमार, महेंद्र शर्मा, जगदीश ,हाकीम ,श्याम सुंदर मिश्रा ,नागेंद्र ,पतरस ,राजपाल सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित थे। आज क्रमिक अनशन पर नारायण सिंह,दयाल सिंह बिष्ट,शिवकुमार ,फईम चार कर्मचारी बैठे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.