शिविर में निःशुल्क हुआ कोरोना टीकाकरण

0

रूद्रपुर । अग्रवाल सभा भवन में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ विधायक राजकुमार ठुकराल और सीएमओ डाॅक्टर बी एस पंचपाल और अग्रवाल सभा अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रथम वैक्सीनेशन के रूप में पूर्व अग्रवाल सभा अध्यक्ष मुंशीराम गोयल को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे ंदेश कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है। आज अन्य देशों के मुकाबले भारत में स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अब 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। भारत सरकार का यह कदम कोरोना को रोकने में अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना को रोकने में पूरी तरह सक्षम है। इसे लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। डाॅ. गौरव अग्रवाल ने बताया यह कार्यक्रम 10 से 15 दिन चलेगा और सभी लोग जो 45 वर्ष के ऊपर की आयु के हैं वह निशुल्क वेक्सीनेशन का लाभ लें । अग्रवाल सभा अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि सभी प्रकार के संशयो और दुविधाओं को त्याग कर, सरकार द्वारा निशुल्क प्रदान की जा रही कोविड-19 वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं । स्वयं सुरक्षित रहे और परिवार को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर देवभूमि व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह, नगर अध्यक्ष विकास शर्मा ,अशोक मित्तल,अशोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल,सुषमा अग्रवाल, सभा महामंत्री हेमंत गर्ग, मंत्री हितेश गुप्ता, डा. हरेंद्र मलिक, एएनएम दीपा जोशी,सोनिका, उर्मिला, विजय अग्रवाल, अशोक मित्तल, उषा अग्रवाल, राधा अग्रवाल,रोहित गोयल, नितेश गुप्ता,भावना अग्रवाल,पवन जैन, योगेंद्र जिंदगल, रीना अग्रवाल,अशोक जैन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.