गदरपुर तहसील में अनियमितताओं के खिलाफ धरना

0

गदरपुर।गदरपुर तहसील में व्याप्त अनियमितताओं की जांच एवं फर्जी तरीके से दर्ज कराए गए मुकदमे के विरोध में गदरपुर प्रेस क्लब के संरक्षक के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा धरने पर बैठा गया और मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग दोहराई गई। तहसीलदार बाजपुर के मामले की जांच कराने के आश्वासन के उपरांत धरना समाप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गदरपुर प्रेस क्लब के संरक्षक नैब सिंह धालीवाल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को गूलरभोज रोड पर रेड रोज कान्वेंट स्कूल के मोड़ के पास दरी बिछाकर धरना दिया। नैब सिंह धालीवाल का कहना था कि गदरपुर तहसील में तमाम अनियमितता बढ़ती जा रही हैं, जहां तैनात कर्मचारियों की मनमानी हर किसी के लिए भारी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व ग्राम कनकटा निवासी बलवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय बक्शीश सिंह ने एक मृत वकील के मुख्तियारे खास के आधार पर कुछ लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए गदरपुर तहसील में मुकदमे दर्ज करवाए थे। जब उन्होंने मृतक वकील के मुख्तियारे खास की प्रमाणित प्रतिलिपि आरटीआई लगाकर तहसील प्रशासन से मांगी लेकिन तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं कराई जिस पर उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम का सहारा लिया, लेकिन प्रथम अपील में भी रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा आयोग के आदेश की अवहेलना की गई और मृतक वकील के मुख्त्यारे खास की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं कराई गई। उनका आरोप था कि बलबीर सिंह द्वारा तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो एवं कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके थाना गदरपुर में एक फर्जी तहरीर के आधार पर एक नाबालिग सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है जोकि अपने आप में काफी गंभीर मामला प्रतीत हो रहा है क्योंकि जिस नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वह रेड रोज कान्वेंट स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है जो मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने से काफी परेशान है और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया है। उनका आरोप था कि तहसील कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा बिना मामले की जांच किए झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है, उसकी निष्पक्षता से जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। धरने की जानकारी मिलने पर एसडीएम बाजपुर विवेक प्रकाश के निर्देश पर तहसीलदार बाजपुर प्रेम सिंह द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली गई और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन लेकर धरना समाप्त कराया गया। नैब सिंह धालीवाल का कहना है कि अगर मामले की निष्पक्षता से जांच नहीं होती है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को विवश होंगे। इस दौरान थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट एवं रुद्रपुर से पहुंचे चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों रजनी वर्मा एवं अंशुल कपूर द्वारा भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली गई। नैब सिंह धालीवाल ने बताया कि किसी भी मामले में बिना जांच पड़ताल के नाबालिग के नाम को प्रचारित किया जाना गैर कानूनी है जिस पर समिति के सदस्यों ने जांच कर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। धरने को गदरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय किशन अरोरा, कार्यकारी अध्यक्ष अमित तनेजा, महामंत्री जसपाल डोगरा, कोषाध्यक्ष सतीश बत्रा, प्रेस क्लब के संरक्षक संजीव डोडा, अमरजीत सिंह, व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अशोक छाबड़ा, नगरध्यक्ष दीपक बेहड़, कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव प्रीत ग्रोवर, कांग्रेस प्रदेश सचिव इंद्रपाल सिंह संधू, तराई सिख संगठन के अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह विर्क, सभासद मनोज गुंबर, परमजीत सिंह पम्मा, रोहित कुमार सुदामा, शशांक त्यागी, विनोद ढींगरा रिजवान अख्तर, गौरव बत्रा, इंदरजीत सिंह पूनिया ने भी अपना समर्थन दिया। धरने पर बैठने वालों में भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अरमान सिंह, संजीव कम्बोज, मोतीराम, बृजेश कंबोज, संदीप सिंह धालीवाल, गुîóन चतुर्वेदी, मनजीत सिंह, हरभजन सिंह मक्कड़ एवं सन्नी चैधरी आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.