गोलीकाण्ड के फरार आरोपी के खिलाफ कुर्की की तैयारी
रुद्रपुर। मासूम बच्ची को गोली मारकर फरार व्यापारी हुए व्यापारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट मिलने के बाद पुलिस उसके घर की कुर्की की कार्रवाई करेगी। इसके लिए पुलिस ने न्यायालय में 82 की कार्रवाई के लिए आवेदन कर दिया है। साथ ही उसकी धरपकड़ में पुलिस टीम जुटी हुई है। 29 मार्च की शाम को बागवाला स्थित फार्म हाउस में किराए में रहने वाले बेगन की चार साल की पुत्री कंचन को व्यापारी दीपक जैन ने गोली मार दी थी। वारदात के दौरान बाल बाल उसकी जान बची। गोली उसके मुह को चीरते हुए निकल गई थी। इसके अलावा गोली लगने से बेगन का भांजा रामजी साहनी भी घायल हो गया था। पुलिस ने रामजी साहनी की तहरीर पर आरोपित दीपक जैन के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया था। साथ ही उसकी तलाश में पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने के लिए न्यायालय में आवेदन किया था। एनबीडब्ल्यू मिलने के बाद पुलिस अब आरोपित दीपक जैन के घर की कुर्की की तैयारी कर रही है। इसके लिए कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में 82 की कार्रवाई के लिए आवेदन कर दिया है। 82 की कार्रवाई के आदेश के बाद पुलिस कुर्की की कार्रवाई को आवेदन करेगी। सीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश में पुलिस की तीन टीम जुटी हुई है। गिरफ्तारी न होने पर उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।