15 अप्रैल से खुल सकते हैं उत्तराखंड के प्राथमिक स्कूल

0

देहरादून। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों को भी 15 अप्रैल से खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। 9 अप्रैल को मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा। उत्तराखंड में लाॅकडाउन के बाद पिछले एक वर्ष से आनलाईन पढ़ाई कर रहे पा्रथमिक स्कूलों के छात्रो को स्कूल भेजने की उम्मीद बढ़ गई है। सभी स्कूल कालेज खुलने के बाद अब तक प्राथमिक स्कूलो को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी जिससे नये एडमिशन को लेकर नये सत्र की शुरूआत के लिये अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा रहा है। इस बारे में मंत्रिमंडल में फैसला होगा।प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के लिए नया शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से प्रारंभ करने का आदेश शासन जारी कर चुका है। नया सत्र सिर्फ कक्षा छह से नौवीं के लिए प्रारंभ होगा। आदेश में प्राथमिक स्कूलों के बारे में निर्णय नहीं लिया गया। अब प्राथमिक स्कूलों को भी 15 अप्रैल से प्रारंभ करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से पिछला शैक्षिक सत्र पर तो असर पड़ा ही, सरकारी स्कूलों के लिए नए सत्र की शुरुआत भी देरी से हो रही है। प्रदेश में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक विद्यार्थियों को कक्षोन्नति देने का निर्णय लिया जा चुका है। कक्षोन्नति के साथ परीक्षाफल 14 अप्रैल तक घोषित किया जाएगा। उच्च प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं का परीक्षाफल भी उक्त तिथि तक जारी करने के निर्देश हैं। प्राथमिक स्कूलों में अब भी आफलाइन के बजाय ही आनलाइन पढ़ाई जारी रखी गई है। नए सत्र से इसे आफलाइन करने की पुरजोर पैरवी की जा रही है। सरकारी प्राथमिक स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई को लेकर तस्वीर बेहतर नहीं है। हालांकि प्राथमिक कक्षाओं के छोटे बच्चों को कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से भी पढ़ाने की व्यवस्था की गई थी। अब सरकार प्राथमिक कक्षाओं में भी आनलाइन के बजाय आफलाइन पढ़ाई शुरू करने पर विचार कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.