नगर निगम के खिलाफ गरजे कांग्रेसी

0

काशीपुर। स्व कर निर्धारण व 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त करने को लेकर बिफरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज निगम प्रशासन की एक बार फिर से किरकिरी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तल्ख लहजे में चेताया कि यदि उनकी 2 सूत्रीय मांगों का समय रहते निस्तारण नहीं किया गया तो भविष्य के परिणाम गंभीर होंगे। महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज दर्जनों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता एमपी चैक पर एकत्रित हुए। यहां से रैली की शक्ल में निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे। यहां धरना प्रदर्शन करते हुए मेयर को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में काशीपुर नगर निगम द्वारा स्वः कर निर्धारण योजना के अंतर्गत हाउस टैक्स के निर्धारण में मौजूदा टैक्सों से सौ-सौ प्रतिशत टैक्स अधिक हो रहा है जबकि 10» से अधिक टैक्स की बढ़ोतरी न्यायोचित नहीं है। कांग्रेसियों ने कहा कि आम जनता महंगाई के बोझ से बुरी तरह से दबी हुई है व परेशान है। इस महंगाई के दौर में हाउस टैक्स की जा रही बेतहाशा वृ(ि आम व्यक्ति के मुंह से निवाला छीनने के समान है। कांग्रेसियों ने मांग किया कि जनहित में पूर्व की भांति 10» कर बढ़ाकर लोगों को राहत दी जाए इसके अलावा कांग्रेसियों ने यह भी कहा कि विगत कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी 2» दाखिल खारिज शुल्क जो कि पूरे उत्तराखंड में किसी भी नगर निगम या नगर पालिका में नहीं है किंतु काशीपुर नगर निगम में लिया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत व नाजायज है इसलिए बोर्ड से अतिशीघ्र प्रस्ताव पास करके 2» दाखिल खारिज शुल्क समाप्त करने की प्रक्रिया को आगे लाया जाए। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि समय रहते यदि उनकी दोनों मांगों को निगम प्रशासन द्वारा नहीं माना गया तो भविष्य में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में पीसीसी सदस्य अरुण चैहान, संदीप सहगल, शफीक अहमद अंसारी, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, अर्पित मेहरोत्रा, जय सिंह गौतम, मनसूर अली मेफेयर, मुशर्रफ हुसैन,इंदर सिंह, राशिद फारूखी, सुभाष पाल, अनिल शर्मा, सचिन नाडिग, राकेश नरूला, इलियास माहीगीर, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।.

Leave A Reply

Your email address will not be published.