सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए
सल्ट। सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन पांच उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। इनमें भाजपा के महेश जीना, कांग्रेस की गंगा पंचोली, उक्रांद के मोहन उपाध्याय, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के जगदीश चंद्र और उक्रांद से जुड़े पान सिंह ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इस सीट पर कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी उक्रांद से अधिकृत प्रत्याशी मोहन उपाध्याय ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि यूकेडी कार्यकर्ता पान सिंह रावत ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनके साथ केंद्रीय सचिव पान सिंह रावत, जिला प्रभारी सुंदर मनराल, पुष्कर पाल, कैलाश थपलियाल, रंजीत गढाकोटी, राकेश बिष्ट, प्रयाग शर्मा, मदन कठैत, दीपक भाकुनी, दिनेश रावत, दयाल नेगी आदि मौजूद रहे। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी जगदीश चंद्र के नामांकन दाखिल करने के समय केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, प्रकाश जोशी, सुमित, पृथ्वी पाल, नंदकिशोर, भागीरथ भी थे। इससे पहले बीते शुक्रवार निर्दलीय सुरेंद्र सिंह कंडारी, सर्वजन स्वराज पार्टी के शिव सिंह रावत और पीपीआई डेमोक्रेटिव पार्टी के नंदकिशोर भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। रिटर्निंग अधिकारी राहुल साह ने बताया कि 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सल्ट विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के घोषित अधिकृत प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने कांग्रेस में शामिल होकर सबको चैंका दिया। उन्होंने नामांकन करने के बजाय कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बरकिंडा में हुई सभा में कांग्रेस का हाथ थाम लिया। चुनावी सभा के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने रावत को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जगदीश चंद्र को सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया और जगदीश चंद्र ने उपपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है।