भाजपा विधायक ठुकराल का बड़ा बयान: नहीं मनाऊंगा कोई त्यौहार,नहीं लड़ेंगे कोई चुनाव !
रूद्रपुर । विधायक राजकुमार ठुकराल ने जारी बयान में कहा कि जब तक रूद्रपुर शहर के 15000 परिवारों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक प्राप्त नहीं हो जाता तब तक वह न तो होली मनाएंगे और ना ही दिवाली और अन्य कोई त्यौहार। उन्होंने कहा कि वह हजारों परिवारों को दिए गए वचन एवं सार्वजनिक रूप से की गई अपनी प्रतिज्ञा पर वह अटल है । कहा कि जब तक शहर के 15000 परिवारों को अपने घर का मालिकाना हक प्राप्त नहीं हो जाता वह किसी भी प्रकार का कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से नगर निगम चुनाव के दौरान प्रतिज्ञा ली थी कि वह यदि लोगों को अपने घर का मालिकाना हक ना दिलवा पाए तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हजारों परिवारों को नजूल पर मालिकाना हक दिए जाने हेतु उन्होंने पिछले 9 वर्षों में हर विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाया है। मुख्यमंत्री सहित शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपे आश्वसन भी मिला । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नगर निगम चुनावों के दौरान हजारों लोगों के समक्ष घोषणा भी की थी कि सरकार नजूल नीति के माध्यम से नजूल पर मालिकाना हक देगी परन्तु अफसोस वह घोषणा अब तक पूर्ण न हो सकी। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर पूर्ण विश्वास है कि वह मेरी एवं क्षेत्र के हजारों परिवारों की भावनाओं को समझेंगे। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में जाते हैं तो मलिन बस्तियों की जनता का दर्द उनसे देखा नहीं जाता। वह हमेशा अपने उस घर का मालिकाना हक माँगते हैं जिस घर में वह पिछले 30-40 वर्षों से निवास करते आ रहे हैं। जिस घर मे उनके बच्चे बड़े हुए हैं। उनका बचपन बीता है। भविष्य में कहीं उनका आशियाना न छिन जाए वह डर उन्हें सदैव सताता है। उन्होंने कहा कि व्यापक जनहित में सरकार द्वारा मालिकाना हक दिया जाना न्यायसंगत है और जब तक नजूल जमीन पर मालिकाना हक नहीं मिलता वह कोई त्यौहार नहीं मनाएंगे।