पारले एग्रो फैक्ट्री में भड़की आग

0

सितारगंज। सिडकुल की पारले एग्रो फैक्ट्री में आग भड़क गई। इससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो दमकल वाहनों की मदद से आग को काबू किया। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में शिफ्ट चिमनिया, पैनल जल गये है।अफसर नुकसान का आंकलन करने में जुटे हुये है। फायर कर्मी प्रकाश चंद परगाई ने बताया कि शनिवार को सिडकुल की पारले एग्रो कम्पनी में आग भड़क गई।देखते हीदेखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की सूचना पर तत्काल फायरकर्मी दो दम कल वाहनों के साथ फैक्ट्री परिसर पहुंचे। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आठ दमकल कर्मियों ने आग को फैलने से रोका। आग में आकर चिमनी, पैनल जल गये है। प्राथमिक जांच में बैट्री के शार्ट शर्किट से आग लगने की आशंका है।
आग से सुरक्षित नहीं सितारगंज वासी
सितारगंज। मौसम में परिवर्तन के कारण आग की घटनाये बढने की संभावनाये बढ़ गई है। आग से हर साल हजारों एकड़ गेंहू की फसल जलकर बर्बाद हो जाती है। इसके बावजूद सितारगंज के चिन्हित स्थानों पर आग से निपटने के लिये हाइडैंट की व्यवस्थायें नहीं की गई है।गर्मी के मौसम में शहर की घनी बस्तियों, बाजारों में आग लगने की आशंका बनी रहती है। संकरी बस्ती, बाजारों में आग लगने पर फायर कर्मियों को दो किमी दूर लगे हाइडैंट से पानी की सप्लाई लेनी पड़ती है। इस वजह से आग का कम समय में अधिक फैलने का खतरा बना रहता है। फायर आॅफीसरों ने सितारगंज को आग की संभावित घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिये जनजागरण के साथ ही कई स्थानों पर हाइडैंट के निर्माण का कई बार प्रस्ताव भेजा है। लेकिन अभी तक हाइडैंट का निर्माण नहीं हो सका है। जिस वजह से सितारगंजवासी आग बारुद के ढेर पर जीवन गुजारने को विवश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.