पूर्व सीएम हरीश रावत दिल्ली एम्स में भर्ती,सोनिया गांधी ने पूछी कुशलक्षेम

0

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिये उपचार की उचित व्यवस्था करने के निर्देश
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य में काफ़ी सुधार हुआ है. उनका ऑक्सीजन लेबल में भी सुधार हुआ है। बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने और अपनी चिंता से भी उनको अवगत कराते हुए बात की है और राहुल गांधी ने भी उनसे बात कर कुशलक्षेम पूछी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है । इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ,ग़ुलामनवी आज़ाद ,आनंद शर्मा ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए अपनी चिंता प्रकट की है । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उनकी पत्नी, बेटी और स्टाफ में शामिल दो अन्य लोगों में बुधवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। गुरुवार को वह चिकित्सीय जांच के लिए दून अस्पताल पहुंचे। हरीश रावत को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिस पर डाॅक्टरों ने सीटी स्कैन, ईसीजी और अन्य विभिन्न जांचें कराने के बाद उन्हें अस्पताल के वीआईपी वार्ड में भर्ती कर लिया।जबकि उनकी पत्नी, बेटी और जांच को आए स्टाफ के एक अन्य व्यक्ति की तबीयत सामान्य पाई गई। सभी को निर्धारित अवधि तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। वहीं, सांस लेने में दिक्कत के चलते हरीश रावत को कृत्रिम आक्सीजन दी गई। दून मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष सयाना और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. केसी पंत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को पहले से मधुमेह, रक्तचाप, हृदय और गर्दन संबंधी दिक्कत भी थी। सांस लेने में दिक्कत की वजह से कृत्रिम आक्सीजन पर रखकर एंबुलेंस से उन्हें जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया। जहां से एयर एंबुलेंस के जरिए नई दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए अपने वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एनएस बिष्ट को दून अस्पताल भेजा। उन्होंने डाॅक्टर को निर्देश दिए कि पूर्व सीएम हरीश रावत का इलाज पूरी गंभीरता से किया जाए। अगर किसी भी तरह की परेशानी है तो उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराने की पूरी व्यवस्था तत्काल कराई जाए। डाॅ. एनएस बिष्ट तत्काल दून अस्पताल पहुंचे। सभी रिपोर्ट और उनकी स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। डाॅ. बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फिलहाल स्वस्थ्य हैं और होम आईसोलेशन में अपना काम कर रहे हैं। गुरुवार को उनकी तबीयत बिगडने पर उन्हें दिल्ली एम्स के लिए रेफर करने की जानकारी मिलने पर सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को तुरंत उन्हें एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने को कहा। साथ में दिल्ली में भी स्थानिक आयुक्त कार्यालय के माध्यम से राज्य की सरकारी मशीनरी को तमाम व्यवस्थाओं का बंदोबस्त करने के निर्देश भी दिए। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी तुरंत हरीश रावत का हाल जाना। यही नहीं उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन से भी दूरभाष पर बातचीत की। राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने भी हरीश रावत का हालचाल जाना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.