नगर निगम बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा: विधायक ठुकराल और पार्षद खेड़ा के बीच जमकर हुई नोंक झोंक
रुद्रपुर। नगर निगम बोर्ड की बैठक में आज विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बैठक में विधायक और पार्षद के बीच जमकर नोंक झोंक हुयी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने आस्तीनें चढ़ा ली और एक दूसरे को अपशब्द तक कह डाले। मेयर ने बमुश्किल दोनों को शांत कराया। मेयर रामपाल सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक निर्धारित समय पर शुरू हुई। बैठक में कई प्रस्तावों पर र्चा की गयी। बैठक में नगर निगम की दुकानों का किराया ओर तहबाजारी बढ़ाने का मुद्दा काफी देर तक छाया रहा। किराया वृद्धि को लेकर हंगामे के आसार पहले ही नजर आ रहे थे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा टीम के साथ बैठक से पूर्व से ही आ धमके थे। मामला बढ़ता देख सदन ने बैठक के प्रारंभ में ही माहौल भापते हुए किराया वृद्धि को हटाने का निर्णय लिया था, साथ ही एक कमेटी गठित किए जाने की भी बात कही, जिसमें एक पार्षद कांग्रेस और दूसरा भाजपा का रखे जाने पर भी सहमति बनी। बैठक अभी चल ही रही थी कि पार्षद मोनू निषाद ने पूर्व के प्रस्ताव पर हुए कार्यों पर प्रकाश डालने को कहा। एमएनए अपनी बात रख ही रही थी कि अगला सवाल नामित पार्षद महावीर सिंह ने उठा दिया। उन्होंने कहा कि वह शासन से नामित हैं, इसलिए उनका नाम वार्ड में होने वाले विकास कार्यों में शामिल कर शिलापट पर लिखा जाना चाहिए। इसके साथ ही निगम की सारी सुविधाएं और वार्ड से दिए जाने वाले प्रस्ताव में भी उन्हें शामिल किया जाना चाहिए। इस बात पर कांग्रेस पार्षदों ने आपत्ति जताई, साथ ही भाजपा पार्षद प्रमोद शर्मा भी अपने स्थान से खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि यह पार्षद विकास कार्य में बाधा बन रहे हैं। खुद भाजपा से नामित पार्षद होने के बाद भी यह दिक्कत पैदा करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा पार्षदों के वार्डाे में ही नामित पार्षद रखे जाने की क्या जरूरत थी। विधायक राजेश शुक्ला अभी उनके सवाल का जवाब दे ही रहे थे कि पार्षद मोहन खेड़ा ने इस पर विरोध जता दिया, जिसको लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल और मोहन खेड़ा आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर नोंक झोंक हुई। एक दूसर को दोनों ने अपशब्द भी कहे। दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली। माहौल गर्म होता देख विधायक राजेश शुक्ला ने भी हस्तक्षेप किया, साथ ही मेयर ने जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले पार्षदों को सदन से बाहर करने की चेतावनी दे दी। मेयर ने किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई और कई प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक राजेश शुक्ला, सुशील चैहान, रजनी रावत, रीना जग्गा, अम्बर सिंह, आयुष तनेजा, रमेश कालड़ा, सुरेश गोरी, किरन राठौर सहित कई पार्षद मौजूद थे।