पुलिस ने पकड़ी अवैध की शराब भट्टियां
500 लीटर शराब बरामद, हजारों लीटर लहन नष्ट
रुद्रपुर। होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अवैध शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने कई भट्टियों को तहस नहस कर हजारों लीटर लहन नष्ट की। पुलिस ने मौके से 500लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में लंबे समय से पनप रहा कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान शुरु किया। अभियान के तहत पुलिस टीम ग्राम बिन्दुखेड़ा,अमरपुर,अर्जुनपुर और रायपुर क्षेत्र में पहंुची। यहां पर पुलिस को देख शराब माफिया वहां से भाग गये। पुलिस ने मौके पर चलती मिली कच्ची शराब बनाने की कई भट्टिðयों को तहस नहस किया। करीब 20हजार लीटर लहन नष्ट कर मौके से 500लीटर कच्ची शराब बरामद की। सीओ के मुताबिक कच्ची शराब बनाने वाले पुलिस के पहंुचते ही मौके से भाग गये। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध रुप से पनप रहा कच्ची शराब व नशे के कारोबार करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस की कार्रवाई से कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया। कच्ची शराब के ठिकानों को मपरी तरह नष्ट किये जायेंगे। टीम में कोतवाल एनएन पंत,एसएसआई सतीश कापड़ी,एसआई पंकज कुमार,एसआई मनोज जोशी समेत कांस्टेबल गणेश पांडेय आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।