बाइपास मार्ग का निर्माण शुरू होना जन आंदोलन की जीतः राजेंद्र पाल

0

गदरपुर। आगामी 28 मार्च से एनएच 74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होना जन आंदोलन की जीत है। यह बात एआईसीसी मेंबर राजेंद्र पाल सिंह राजू द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कई गयी। उन्होंने कहा कि बाईपास मार्ग के निर्माण के लिए क्षेत्र की जनता, मीडिया कर्मियों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा एकजुट होकर जो मुहिम छेड़ी गई है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों आवास विकास काॅलोनी में ओपन जिम का लोकार्पण करने आए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा जिस प्रकार से जन आंदोलन में सहभागिता प्रदान कर रहे लोगों के प्रति टिप्पणी की गई है उससे यह साबित होता है कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे और भाजपाइयों में बौखलाहट का दौर शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों अनाज मंडी में बाईपास मार्ग और उससे जुड़ने वाले लिंक मार्गाे पर अंडरपास के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल सांकेतिक धरना दिया गया था, जो अपने आप में सफल रहा है क्योंकि भविष्य में बाईपास से जुड़ने वाले लिंक मार्गों पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा और जो लोग अब तक चैराहों का निर्माण करने की मांग कर रहे थे वह भी जन दबाव के सामने निशब्द होकर रह गए हैं। राजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एनएच 74 पर बाईपास मार्ग के निर्माण का कार्य निजी स्वार्थों की खातिर 4 वर्ष कब लटका कर रखा गया जबकि इसे पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते कार्रवाई संस्था को सीसीआईई कमेटी द्वारा कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे क्षेत्र की जनता को झूठी बातों से गुमराह करके बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू करने का श्रेय लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा बाजार में जगह-जगह कार्य आरंभ होने से पूर्व होर्डिंग और पोस्टर लगाकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश की जा रही है यहां तक की पूर्व में बाईपास मार्ग का शिलान्यास होने के बाद भी पुनः शिलान्यास कार्यक्रम के बहाने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करके कार्यदाई संस्था पर लाखों रुपए का अतिरिक्त व्यय करने की कोशिश की जा रही है, जबकि उक्त पैसे को बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य में लगाया जाना न्यायोचित हो सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के जन आंदोलन ने यह साबित कर दिया है कि वह विकास की पक्षधर है और विकास को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कभी भी अपने बढ़ते कदमों को नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो और लिंक मार्गों पर अंडरपास का निर्माण होना चाहिए ताकि क्षेत्र की जनता को आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से राहत मिले और गदरपुर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो। पत्रकार वार्ता के दौरान ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह विर्क, नबी जान राकेश चावला, मनन सिंह और प्रणव सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.