बिन्दुखेड़ा में पकड़ी अफीम की खेती,खेत मालिक पर केस

0

रुद्रपुर। बिंदूखेड़ा गांव में पुलि ने बिना लाइसेंस के अफीम की अवैध खेती का मामला पकड़ा है। मौके से आरोपी फरार हो गया। उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बिंदुखेड़ा से कच्ची शराब की भट्टिðयां तोड़कर वापस लौट रही पुलिस टीम को खेत में अफीम की फसल नजर आई थी । टीम ने कच्ची अफीम के पौधों को कटवाकर जड़ों को नष्ट कर दियाा । साथ ही मौके से बरामद हुई 11 किलो अफीम पोस्त को जांच के लिए नारकोटिक्स टीम को सूचना दे दी। बुधवार को पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ बिंदुखेड़ा से सटे जंगल और नदी के किनारे अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को खेत में अफीम की खड़ी फसल मिली। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से खेत स्वामी के संबंध में पूछताछ की लेकिन पता नहीं चला। बाद में पुलिस ने खड़ी अफीम की फसल कटवाकर कब्जे में ले लिया। साथ ही पटवारी को बुलाकर भू-स्वामी का पता लगाया गया। सीओ अमित कुमार ने बताया कि जमीन बिंदुखेड़ा निवासी हरवंश सिंह पुत्र सुरजन सिंह की है। हरवंश के खिलाफ बिना लाइसेंस के अफीम की खेती करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस की दो टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बता दें गैरकानूनी मानी जाने वाली अफीम की खेती के लिए सरकार से परमिशन ली जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.