शांति पूर्ण रुप से होली का त्यौहार मनाने की अपील
नैनीताल। होली और शब- ए- रात पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। एसपी देवेंद्र पींचा ने विभिन्न धार्मिक समुदाय के लोगों और व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ शांति कमेटी की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश लोगों को दिए। बुधवार को एसपी देवेंद्र पींचा, सीओ विजय थापा ने मल्लीताल कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोगों को शांति पूर्ण रुप से होली का त्यौहार मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि इस दौरान खासकर महिलाओं से लोग शालीनता से पेश आएं। नैनीताल पहुंचने वाली महिला पर्यटकों से किसी भी प्रकार की अभद्रता अथवा ऐसा कोई व्यवहार ना करें, जिससे शहर की छवि खराब हो। उन्होंने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों को खासकर चेताया कि यदि ऐसा किया गया तो ऐसे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान व्यापारियों ने सुझाव दिया कि संबंधित निर्देशों को लेकर यदि शहर में अनाउंसमेंट करवा दिया जाए तो आम जनता भी तक भी इसकी जानकारी आसानी से पहुंच जाएगी।