बाईपास मार्ग निर्माण के लिए सामूहिक उपवास पर बैठे

0

गदरपुर। एनएच 74 पर रुके हुए बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में सामूहिक उपवास रखा और शासन प्रशासन से बाईपास मार्ग में रुके हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द आरंभ कराए जाने की मांग की। सामूहिक उपवास के दौरान एनएच-74 पर मार्ग दुर्घटनाओं में अपने परिवार के लोगों की जान गवाने वाले प्रभावित परिवारों के सदस्यों ने भी सहभागिता प्रदान की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को तहसील परिसर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डाॅक्टर आरके महाजन एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष अमित ढींगड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सामूहिक उपवास पर बैठे, जहां उन्होंने एनएच 74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य और बाईपास मार्ग से जुड़ने वाले लिंक मार्गाे पर अंडरपास बनाए जाने की मांग दोहराई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से रुका पड़ा है। भारी वाहनों की आवाजाही से नगर के मुख्य बाजार में आए दिन हो रही है और लोग अपनी जान गवा रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है और झूठे वादे करके जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ माह से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा बाईपास मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रस्तावित बाईपास मार्ग पर निर्माण कार्य आरम्भ नहीं हो जाता है तब तक विभिन्न संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन और सामूहिक उपवास जैसी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। सामूहिक उपवास कार्यक्रम को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रीना कपूर, उत्तरांचल पंजाबी महासभा गदरपुर के नगर अध्यक्ष कृष्ण लाल सुधा, जिला महामंत्राी संजीव झाम, कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल चुघ, युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवत्तफा वरुण कपूर, व्यापार मंडल महामंत्राी संदीप चावला, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज सेठिया, पूर्व महामंत्राी मनीष फुटेला, एसोसिएशन आॅफ इंडिपेंडेंट स्कूल उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष नैब सिंह धालीवाल, गदरपुर प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत बत्रा एवं रेड रोज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजायब सिंह धालीवाल सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने समर्थन किया और रुके हुए बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द किए जाने की मांग की। सामूहिक उपवास के दौरान संजय मनचंदा, सतबीर सिंह, चंद्रपाल सैनी, दिनेश कुमार सैनी, बलवीर सिंह, निशांत सिंगल, प्रियांशु गुप्ता, धुर्व चावला, सर्वेश सैनी, ओम प्रकाश सैनी, निपुण गगनेजा, अमृतधारा, अंकित गगनेजा, छोटेलाल, नंदकिशोर, मनजीत सिंह, अंकुर कुमार, जगदीश कंबोज, प्रकाश खोलिया, आत्मा सिंह, संदीप सिंह, सुखा सिंह, लखबीर सिंह, हरदीप सिंह, सचिन कुमार, हरी लाल राजभर, प्रमोद कुमार, दीनदयाल सैनी, रामस्वरूप, जय प्रकाश राजभर, सतपाल सिंह, सुभाष सरकार, सोनू, वरुण कालड़ा, अशोक बठला एवं सतीश कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.