इलैक्ट्रिक की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

0

काशीपुर। इलैक्ट्रिक की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। सूचना पर मौके पर पहंुची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। टाण्डा उज्जैन स्थित अलीगंज रोड पर जनपद मुरादा बाद के पाकबाड़ा व हाल लक्ष्मीपुर पट्ट निवासी चांद मोहम्मद पुत्रा भूरा खां की न्यू जनता इलैक्ट्रीक वक्र्स के नाम मोटर व सबमर्सिवल आदि रिपेयर करने की दुकान है। आज प्रातः अज्ञात कारणों के चलते दुकान में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहंुची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पर लेकिन जब तक आग बुझती तब तक दुकान में रखी लाखों की कीमत की मोटरो समेत स्पेयर पाटर््स जलकर राख हो गये। दुकान स्वामी चांद मोहम्मद ने बताया कि दुकान में लगी आग से डेढ़ से दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है। उधर आग लगने की वजर शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
काशीपुर। हेमपुर में आर्मी परिसर के समीप अज्ञात कारणों से भड़की आग ने देर रात देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। फायर स्टेशन को जैसे ही इसकी सूचना मिली दमकल की गाड़ियां फायर कर्मियों को लेकर मौके की ओर दौड़ पड़ी और 6 घंटे की अथक मशक्कत के बाद भड़की आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान अग्निकांड की बड़ी घटना होते-होते टल गई । रात्रि लगभग 8बजे फायर स्टेशन को सूचना मिली कि हेमपुर से लगे जंगलात की झाड़ियों व पेड़ों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके की ओर भागे। आग इतनी विकराल थी कि दूर से ही लपटें दिखाई पड़ रही थी। आग तेजी से आर्मी परिसर की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान फायर यूनिट काशीपुर व आर्मी फायर यूनिट द्वारा आग को बुझाना प्रारम्भ किया। आग काफी क्षेत्रा में फैल चुकी थी। सहायतार्थ फायर स्टेशन जसपुर से भी एक यूनिट को घटना स्थल पर बुलाया गया। तीनो फायर टैंडरो से लगातार आग पर पम्पिंग कर फायर कर्मी दृणता से विकराल हुई आग की लपटों को बुझाते हुए आगे बढ़ते रहे और 06 घंटे तक लगातार अथक मशक्कत के बाद भड़की आग पर काबू पा लिया। घटना स्थल पर फायर यूनिट के एल एफ एम खीमानंद, चालक सुमित पवार , उपनल चालक गोपाल प्रसाद, एफ एम बालम सिंह, श्याम लाल, बलवन्त तोमक्याल , विनोद कुमार कृपाल सिंह, महेन्द्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.