कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

0

रूद्रपुर। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में अन्य प्रान्तों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढोतरी को देखते हुये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से अन्य प्रदेशो में कोविड-19 संक्रमण बढने के मामले सामने आ रहे है उसे देखते हुये अधिकारी पूर्व की भांति अपनी तैयारियों चुस्त दुरूस्थ रखे। उन्होने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जनपद की सीमाओ, औद्योगिक क्षेत्र व बस्तियों में रैण्डमी सैम्पलिंग/टैस्टिंग बढाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ऐसे जगहो पर फोकस करे जहां पर कोविड-19 संक्रमण बढने के अधिक सम्भावना है। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की टेªवल हिस्ट्री के अनुसार कडी नजर रखते हुये भारत सरकार व राज्य सरकार की गाईड लाईन के तहत आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सीएमओ से कोविड-19 से सम्बन्धित मेन पाॅवर को अपडेट रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ट्रू-नेट, आरटीपीसीआर यंत्र, पीपी किट, सेनेटाईजर, मास्क आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चत करे। उन्होने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कार्यालयों में आने वाले लोगों को मास्क, सेनेटाईजर व सामाजिक दूरी के नियमो के प्रति जागरूक करे व स्वंय भी पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस विभाग को सार्वजनिक स्थानों व बाजारो में मास्क, सामाजिक दूरी के प्रति सख्ती बरतने के निर्देश दिये। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि Úन्ट लाईन वर्करो का सतप्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जहां पर वैक्सीनेशन केन्द्र की आवश्यकता है उन स्थानों पर वैक्सीनेशन केन्द्र बनाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि विद्यालयो में भी बच्चों का कोविड-19 के टेस्ट करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जनपद में अभी कोविड-19 संक्रमण की स्थिति समान्य है लेकिन जिस तरह से अन्य प्रान्तो में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे है उसे देखते हुये सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 01 मार्च से सभी बडे सरकारी अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के गम्भीर बीमारियांे से ग्रसित लोगों को टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। उन्होने आमजन से अपील करते हुये कहा कि कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल ने बताया कि जनपद में स्थापित 42 वैक्सीनेशन सेन्टरो पर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि दिनांक 19 मार्च तक 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 13382 व 45 से 59 वर्ष तक के गम्भीर बीमारियों से ग्रसित 2258 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, पीएमएस डा0 आरएस सामन्त, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अविनाश खन्ना, पीडी हिमांशु जोशी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी, एआरटीओ पूजा नयाल, इई विद्युत राजेश मौर्या आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.