रूद्रपुर में धर्मिक संस्थाओ को उजाड़ने पर बिफरे शिव आरोरा

0

रूद्रपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा कहा विगत काफी समय से नेशनल हाईवे 74 पर केंद्र सरकार के आदेश के उपरांत भी सिरगोटिया स्थित मस्जिद अतिक्रमण में आ रही है उसकी यथा स्थिति बनी हुई है जबकि वहाँ पर सर्विस लाइन व नला प्रस्तावित है एवं वहां का गन्दा पानी शहर के बीच मे आता है । वही दूसरी ओर दूधिया बाबा मंदिर को लेकर प्रशासन के साथ समझौता हुआ था कि एक ओर मंदिर को पीछे किया जायेगा तो दूसरी मस्जिद को पीछे हटाया जायेगा। जबकि दूधिया मन्दिर वर्तमान में पीछे हट गया है वही दूसरी ओर मस्जिद की स्थिति वही की वही बनी हुई है जिसको लेकर हिन्दू समाज मे काफी रोष है। प्रशासन द्वारा इस तरह के दोहरे मापदंड सही नही है । शिव अरोरा ने इस पूरे घटनाक्रम पर जिला अधिकारी को मुलाकात कर जानकारी दी जिस पर जिला अधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि इस प्रकार की घटना की पूर्णवर्ती नही होगी। शिव अरोड़ा ने कहा वही दूसरी ओर मुख्य बाजार की कई धर्मिक संस्थाओ को उजाड़ने जिसमे सन्तान धर्म काॅलेज, अग्रवाल सभा व अन्य संस्थाए शामिल हैं। शिव अरोरा ने कहा सन्तान धर्म कन्या काॅलेज , जो रुद्रपुर शहर की लगभग 50 से 55 वर्ष पुरानी संस्था है जहाँ पर लगभग 1800 गरीब कन्या पढ़ाई करती है ।उसको उजड़ना न्यायसंगत नही होगा । जिस पर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने सनातन धर्म संस्था के लोगो के साथ मिलकर नगर आयुक्त से मुलाकात की जिस पर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने नगर आयुक्त को स्पष्ठ किया कि हमारे शहर की धर्म संस्थाओ को उजड़ने नही दिया जायेगा । शिव अरोड़ा ने कहा यह धर्मिक सस्थाओ बरसो बरस से हमारे शहर में स्थापित है । इनके हित की लड़ाई के लिये जहां तक संघर्ष किया जायेगा करेगे। शिव अरोरा ने कहा विगत दिनों मुख्य बाजार धर्मिक संस्थाओ को लेकर जिला अधिकारी महोदय के समक्ष बैठक हुई थी जिसमे नगर आयुक्त व एडीएम मौजूद थे उसमे स्पष्ठ हुआ था कि धार्मिक संस्थाओं पर बिना किसी समाधान हेतु कोई कार्यवाही नही की जायेगी उसके बाद नगर निगम की टीम द्वारा सनातन धर्म काॅलेज पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई ऐसी घटना किसी भी हालत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। शिव अरोरा ने इस घटना निगम के जेई को चेतावनी दी इस प्रकार की घटना की भविष्य पूर्णवर्ती न हो इसको सुनिश्चित कर ले।शिव अरोड़ा ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक समुदाय विशेष को लेकर इस प्रकार के सहयोग को लेकर आक्रोश व्याप्त किया। इस दौरान धार्मिक संस्थाओं के जिसमे विजय जग्गा,महेश बब्बर,हरिचन्द मिडडा,नन्दलाल भुडडी, जगन लाल नारग ,विजय मिडडा व पार्टी पदाधिकारी जिसमे अमित नारग,राजेन्द्र श्रीधर, सुशील यादव, सोनू अनेजा, सुनील यादव, पिंटू पाल, धर्मसिंह कोली, ललित मिगलानी,धीरेश गुप्ता, राजकुमार कोली ,मयंक कक्कड़, आलोक शील,ललित बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.