हरिद्वार कुंभ में कोरोना फैलने का खतरा,सख्त कदम उठायें
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को लिखा पत्र
नई दिल्ली/देहरादून । हरिद्वार कुंभ में लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं ऐसे में देशभर से लोग हरिद्वार आएंगे जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है। उत्तराखंड में स्थिति कंट्रोल में है लेकिन कुंभ में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ सकता है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी चिंता जाहिर की है और उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश को पत्र लिखा है। उन्होंने कुंभ मेले के दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि उत्तराखंड दौरे पर गई उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम द्वारा कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर चिंता जाहिर की गई है। इस बारे में उत्तराखंड के मुख्य सचिव को लिखा गया है। जिसमें उन्होंने उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम द्वारा उठाई गई चिंता को खास तवज्जो दी है। उन्होंने लिखा है कि कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सख्य कदम उठाए जाने की आवश्यक्ता है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा है कि केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में हर दिन10-20 तीर्थयात्री और 10-20 स्थानीय लोग कोरोना पाॅजिटिव बताए जा रहे हैं। राज्य को सूचित किया गया है कि हरिद्वार में प्रतिदिन की जाने वाली कोराना जांच पर्याप्त नहीं हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड के नये सीएम तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ मेले को दिव्य और भव्य रूप से आयोजित करने के लिये सुरक्षा और सुविधायें बढ़ाने के लिये मेला प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किये है। जबकि देशभर से आने वाले साधू संतों के साथ ही श्रद्धालुओं को बिना रोकटोक के कुंभ दर्शन के लिये आने की छूट दे दी है। हांलाकि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कुंभ मेले में कोरोना के फैलने का खतरे पर चिंता व्यक्त की है और हरिद्वार मंे कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिये व्यवस्थाओं को अपर्याप्त बताया है।जबकि राज्य सरकार और मेला प्रशासन ने कारोना गाईडलाईन का पालन करने के साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का पंजीकरण व कोविड अस्पताल स्थापित किया गया है। बहरहाल आगामी अप्रैल माह में आयोजित हाने वाले तीन शाही स्नान में श्र(ालुओ के साथ ही साधू संतों की भीड़ बढ़ सकती है। माना जा रहा है कि कोरोना की जांच अनिवार्य की जा सकती है।