रुके हुए बाईपास मार्ग पर रविवार से शुरू होगा निर्माण कार्य

0

गदरपुर। गदरपुर में एनएच 74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के रुके हुए निर्माण का रविवार से कार्य प्रारंभ हो जाएगा। गदरपुर प्रेस क्लब के कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के सुपुत्र एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अतुल पांडे ने बताया कि बीती 19 मार्च को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निदेशक एसएस संधू से बैठक कर गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में एनएच 74 पर स्वीकृत बाईपास के गतिरोध को दूर कर महतोष से गोपाल नगर होते हुए ग्राम झगड़पुरी तक बनने वाले बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा बीती 29 जनवरी 2021 को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बैठकर गलफर कंपनी की लापरवाही के चलते एनएच-74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के रुके हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द आरंभ किए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि एनएच-74 पर रुके हुए बायपास मार्ग के निर्माण कार्य को रविवार से आरंभ किया जाएगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश गुम्बर मिन्नी ने बताया कि रविवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के गदरपुर आगमन पर दुर्गा धर्म कांटा, सकैनिया मोड़ आदि स्थानों पर लडकों से तोल कर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक बाइक रैली भी निकाली जाएगी जो श्री दुर्गा धर्म कांटा से आरंभ होकर मुख्य बाजार सकैनिया मोड़, दिनेशपुर मोड होते हुए चक्की मोड पहुंचेगी, जहां से रैली कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त होगी। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया, पूर्व महामंत्री मनीष फुटेला, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौतम पपनेजा, भाजपा मंडल महामंत्री पियूष माटा, रमन सुखीजा, एवं रवि पाल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.