अग्निकाण्ड में 200 से अधिक झोपड़ियां राख

0

लालकुंआ । गौला में खनन करने वाले श्रमिकों की करीब दो सौ से अधिक झोपड़ियां आग की भेंट चढ़ गयी। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति पहुंची है। आग बुझाने के लिए दमकल के कई वाहन मौके पर बुलाये गये। घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। जानकारी के मुताबिक मोटा हल्दू क्षेत्र में गौला खान मजदूरों की बस्ती में आज अचानक आग भडक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग की चपेट में आने से करीब 200 से अधिक झोपड़ियां राख हो गयी। आस पास के लोगों ने अग्निकाण्ड की सूचना दमकल को दी। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले मजदूरों ने पानी लाकर खुद आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। काफी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंची लेकिन दमकल का एक वाहन विकराल आग के सामने असहाय नजर आया। बाद में कई और वाहन भी मौके पर पहुंचे घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। तब तक मजदूरों की दो सौ से अधिक झोपड़ियां और उनमें रखा घरेलू सामान राख हो चुका था। सूचना पर लालकुंआ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। 108 सेवा को भी मौके पर बुलाया गया। अग्निकाण्ड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अलबत्ता आग से लाखों रूपये की क्षति पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक नुकसान का आंकलन नहीं हो सका था। झोपड़ियां जलने से श्रमिकों में अफरा तफरी का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.