नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

0

रूद्रपुर। नगर निगम की दुकानो के किराए और तहबाजारी मे की गयी भारी वृ(ि के खिलाफ आज व्यापारियों ने कलेक्टेªट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तहबाजारी कम करने की मांग की। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा और महामंत्री हरीश अरोरा की अगुवाई में बड़ी संख्या में व्यापार आज कलेक्टेªट पहुंचे। उन्होंने नगर निगम द्वारा तहबाजारी शुल्क बढ़ाने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष जुनेजा ने कहा कि नगर निगम की दुकानों का किराया व तहबाजारी में दस गुने से बीस गुने तक की वृ(ि की जा रही है। इसको लेकर व्यापारियों को नोटिस भी दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में पाच वर्ष के अंतराल पर 12.5 प्रतिशत की वृ(ि होती आ रही है जिसे व्यापारी सहर्ष देते रहे हैं। मगर अब जो नोटिस लिा है वह व्यापारियों क ेसाथ अन्याय है। कोरोना काल में व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में व्यापारी दस से बीस गुना अधिक किराया और तहबाजारी देने में समर्थ नहीं है। उन्होनंे कहा कि व्यापारियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यापार मण्डल महामंत्री हरीश अरोरा ने कहा कि नगर निगम ने अपना अड़ियल रवैया नहीं छोउ़ा तो व्यापारी अनिश्चत कालीन धरना और भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। एसडीएम ने व्यापारियों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। विरोध प्रदर्शन में जतिन नागपाल, राम लाल अदलखा, हरीश पसरीचा, संजीव पुजारा, आशु ग्रोवर, जरनैल सिं,ह गुरचरन सिंह, राजीव जोशी, अमरदीप सिंह, करनजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, बनारसी लाल खुराना, डा. ओमप्रकाश भारद्वाज, इरशाद अहमद, सचिन सक्सेना, विपिन सक्सेना, मोविन, सुमित,जगदीश, सुभाष कुकरेजा, दर्शन लाल, नौशाद, प्रेमप्रकाश नारंग, गुलशन बजाज, कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह, जरनैल सिंह, गुल्लू मियां, मनीष श्रीवास्तव, विकास जल्होत्रा, पंकज सुखीजा, गुलशन चावला, राकेश जुनेजा,विजय बत्रा, सुरेन्द्र सिंह, जगन्नाथ पंत, संजीव पुजारा आदि सहित तमाम व्यापारी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.