फटी जींस पहनकर शिल्पी ने किया विरोध,कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच
कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच,सीएम के खिलाफ की नारेबाजी
देहरादून। फटी जींस के प्रचलन के खिलाफ उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत महिलाओं संगठनों की आलोचनाओं से घिरते जा रहे है। जबकि उत्तराखंड में विपक्षी दल कांग्रेस समेत आप पार्टी के कार्यकर्तााओं ने सीएम से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे है। वहीं आज युवा और महिला कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत के महिला विरोधी बयान के विरोध में सचिवालय घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोक दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने माफी मांगने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस महिला नेताओं ने भी सीएम के बयान का कड़ा विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने भी सीएम के तीरथ सिंह रावत के बयान का अलग अंदाज में विरोध किया। उन्होंने खुद रिप्पड जींस पहनकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री को अपनी सोच बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहनावे से किसी महिला और उसके परिवार के लोगों के संस्कारों का अनुमान लगाना पूरी तरह से गलत है। सीएम को इसके लिए सार्वजनिक मंच से माफी मांगनी चाहिए।