चोरी और गुम हुए लाखों के मोबाइल बरामद किये
रूद्रपुर । जनपद में चोरी और गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए एसओजी द्वारा चलाये गये अभियान में करीब 150 मोबाइल बरामद किये गये हैं। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कई लोगों को उनके चोरी हुए मोबाइल सौंपे। साथ ही अन्य मोबाइल सम्बंधित थाना क्षेत्रों में भेजे गये। जनपद में मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर चोरी और गुम हुए मोबाइलो ंकी बरामदगी के लिए एसओजी की टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने बीते कुछ महीनों में चोरी हुए और गुम हुए मोबाइलों की छानबीन की। सर्विलांस की मदद लेकर मोबाइलों की लोकेशन पता की गयी। जिसके बाद 15 लाख से अधिक कीमत के करीब 150 मोबाइल अलग अलग स्थानों से बरामद किये गये। बरामद किये गये मोबाइल रूद्रपुर सहित जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों के हैं। रूद्रपुर थाना क्षेत्र के 17 मोबाइल बरामद हुए हैं। रूद्रपुर में जिन 17 लोगों के मोबाइल बरामद हुए हैं उन्हें आज एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने पुलिस कार्यालय में मोबाइल सुपुर्द किये। एसएसपी ने कहा कि अन्य मोबाइलों को सम्बंधित थानों में भेजा जा रहा है जहां से ये मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपे जायेंगे। एसएसपी ने कहा कि चोरी हुए और गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी का अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने मोबाइल बरामद करने वाली टीम को शाबासी दी। बरामद करने वाली टीम मे ंएसओजी प्रभारी उमेश मलिक, एचसीपी प्रकाश भगत, कांस्टेबल कुलदीप, भूपेंद्र, उमेश राज, राजेन्द्र कश्यप, ललित कुमार, संतोष रावत, गोकुल, नासिर खान, मदन लाल आदि शामिल हैं।