सीएम तीरथ के बयान पर भड़के युकांई,पुतला फूंका
रामनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा महिलाओं के पहनावे को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रानीखेत रोड पर उनका पुतला दहन किया। गुरुवार को यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमल तिवारी के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के दिए बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारा देश महिला प्रधान देश है तथा हमारी संस्कृति एवं हमारी पहचान को दर्शाता है मुख्यमंत्री शायद भूल गए हैं कि इस देश में रानी लक्ष्मीबाई जैसी महिला भी हैं जो सम्मान के लिए अंग्रेजों से भीड़ गई थी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं के बारे में गलत धारणा रखते हैं जिसका यूथ कांग्रेस विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर युवा कांग्रेस द्वारा डबल इंजन की सरकार से रोजगार, स्वास्थ्य ,महिला सम्मान के मुद्दे पर डवल इंजन की सरकार से जवाब मांगा गया तथा उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी सरकार के 4 साल के कार्यकाल का हिसाब जनता के सामने रखने की बात कही। इस दौरान राहुल नेगी, सभासद तनुज दुर्गापाल, महबूब आलम, अन्ना मुस्तकीम, युसूफ कुरैशी ,कलीम कुरेशी, फैज उल हक ,अनुज दुर्गापाल, प्रदीप कुमार, मोहम्मद करीम ,लोकेश पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे।