कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे,पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की वर्चुअल बैठक
कोरोना की दूसरी लहर रोकने को उठाने होंगे ठोस कदम
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से कोरोना के प्रभाव और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस बैठक में शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने कहा कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को एक साल से ज्यादा हो रहा है। भारत के लोगों ने कोरोना का जिस प्रकार सामना हो रहा है, उसे लोग उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हैं। आज देश में 96 फीसदी से ज्यादा मामले रिकवर हो चुके हैं। मृत्यु दर में भी भारत सबसे कम दर वाले देशों में है। कुछ राज्यों में केसों की संख्या बढ़ रही है। देश के 70 जिलों में ये वृ(ि 150 फीसदी से ज्यादा है। हमें कोरोना की इस उभरती हुई ‘सेकंड पीक’ को तुरंत रोकना होगा। इसके लिए हमें तुरंत और निर्णयात्मक कदम उठाने होंगे। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी कोरोना काल में कई बार मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांÚेंसिंग से चर्चा कर वैश्विक महामारी की रोकथाम की रणनीति बना चुके हैं। बता दें कि देश में पिछले हफ्ते से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना के मामलों में सबसे तेजी देखी गई है। भारत में कोविड-19 के एक दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 14 लाख 38 हजार 734 हो गई। इससे पहले 13 दिसंबर को 24 घंटे में वायरस के 30,254 नए मामले सामने आए थे। देश में वायरस से 188 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार सातवें दिन वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और उसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,34,406 हो गई ,जो कुल मामलों का 2।05 फीसदी है। देश में कुल 1,10,45,284 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई हैऔर वह अब 96।56फीसदी है।वहीं, कोविड से मृत्यु दर 1।39 फीसदी है।