मातम में बदली विवाह की खुशियां,विद्युत पोल से भिड़ी कार,चार की मौत
शादी के बाद बेटी को विदा कर लौट रहा था परिवार
किच्छा (दर्पण संवाददाता)। विवाह समारोह से लौट रहे लड़की के परिजनों की कार अनियत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गयी गई जबकि तीन गम्भीर रुप से घायल हो गये। घटना की जानकारी पर पहुॅची पुलिस ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया । एक घायल ने रूद्रपुर निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार बसंत गार्डन निवासी जगदीश गोयल की पुत्री का विवाह दिनेशपुर में था जहां से परिजन आज प्रातः विदाई कर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कार के अनियत्रित होने से रुद्रपुर मार्ग स्थित इंटराज कम्पनी के सामने वाहन विद्युत पोल से टकरा गया, इस दौरान कार की चपेट में आने से सुबह टहलने निकले चरण सिंह पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह राणा निवासी राधा रेजिडेंसी, किशनपुर भी चपेट में आ गये। इसके अलावा वाहन में सवार राॅकी गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल, निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल, अनीता गोयल पत्नी स्वर्गीय मदन गोयल, कुसुम लता पत्नी ज्योति प्रकाश, मंजू गोयल पत्नी जगदीश गोयल व सितारगंज सिसईया निवासी चन्द्रावती गम्भीर रुप से घायल हो गयी। घटना की सूचना पर पहुॅची पुलिस ने सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने चरण सिंह पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह राणा, कुसुम लता देवी पत्नी ज्योति प्रकाश, मंजू पत्नी जगदीश गोयल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल राॅकी गोयल, निर्मला देवी व अनीता गोयल को प्राथमिक उपचार के उपरान्त अन्यत्र रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एएसपी ममता बोहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह एसआई बबीता गोस्वामी सहित पुलिस अधिकारियो ने घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि इधर सितारगंज सिसईया निवासी चन्द्रावती की रुद्रपुर के निजी चिकिसालय में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सड़क दुर्घटना की जानकारी पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने रुद्रपुर स्थित शव विच्छेदन गृह पहुॅचकर मृतक के परिजनो से भेट की तथा परिजवार को ढ़ाढस बधाया। उन्होंने ईश्वर से मृतकों के परिजनो को दुख की घड़ी में दुख को सहन करने तथा मृतको को अपने श्री चरणो से स्थान देने की ईश्वर से प्रार्थना की।